लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल ने सपा सांसद आजम खान (Azam Khan) का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. मेडिकल डायरेक्टर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आजम खान का स्कैन हुआ, जिसमें उनके फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पायी गई. उन्हें 5 लीटर ऑक्सीजन रिक्वायरमेंट के साथ वार्ड में रखा गया है. उनकी तबियत अभी क्रिटिकल लेकिन नियंत्रण में है. वहीं, आजम के बेटे मो. अब्दुल्ला आजम की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. मेंदाता लखनऊ की क्रिटिकल केयर की एक्सपर्ट टीम उनके बेहतर इलाज के लिए निरंतर प्रयत्नशील है.
गौरतलब है कि सीतापुर जेल में बंद रामपुर सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव हुए थे. जेल में तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने 9 मई को दोनों को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था. हालत नाजुक होने की वजह से से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. हालांकि, बाद में उनकी सेहत में सुधार हो रहा था, लेकिन फेफड़े में इन्फेक्शन की वजह से एक बार फिर उनकी हालत गंभीर हो गई है.
सीतापुर जेल प्रशासन ने 1 को उनका कोविड टेस्ट कराया था. कोविड टेस्ट रिपोर्ट में आजम खान, बेटे अब्दुल्ला सहित जेल में 13 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. गौरतलब है कि आजम खान फरवरी 2020 में जेल भेजे गए थे और उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान भी कारावास झेल रहे हैं. रामपुर में अवैध जमीन कब्जाने और फर्जी प्रमाणपत्र बनाने जैसे कई आरोप लगे हैं. उनकी पत्नी डॉ तंजीम फातिमा भी जेल में बंद थीं, लेकिन कुछ समय पहले ही उन्हें जमानत मिल चुकी है. एक तरफ आजम पर 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं तो वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला पर भी 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )