Home Corona Corona ने बदल लिया भेष, अब ये हैं नए लक्षण, आप में...

Corona ने बदल लिया भेष, अब ये हैं नए लक्षण, आप में भी दिखें तो तुरंत हो जाएं सावधान

देश में कोविड (Covid-19) संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बेलगाम हो गई है. कोविड के बढ़ते मामलों के लिए XBB.1.16 वेरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है. नए वेरिएंट को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स तरह-तरह के दावे कर रहे हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह वैक्सीन डबल इम्युनिटी को भी बेअसर कर रहा है. XBB.1.16 और कोविड के दूसरे वेरिएंट्स से संक्रमित होने के बाद अलग-अलग लक्षण लोगों में देखा जा रहे हैं. पहले कोविड की लहरों के दौरान ऐसे लक्षण नहीं देखे जा रहे थे. यह वेरिएंट बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है.

क्या हैं कोरोना के नए लक्षण?

इस वक्त कोरोना का संक्रमण जो फैल रहा है, उसके लक्षण भी पहले से अलग हैं. डॉक्टर, एक्सपर्ट के मुताबिक कोरोना के सामान्य लक्षण के तौर पर तेज बुखार, सर्दी और खांसी के लक्षण दिख रहे हैं. लेकिन इस बार त्वचा से जुड़े लक्षण, कंजंक्टिवाइटिस यानी आंखों में खुजली होना और आंखों का चिपचिपा होने जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं. ये नए लक्षण कोरोना मरीजों में दिख रहे हैं.

क्यों डर रहे हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स?

विशेषज्ञों ने पहले XBB.1.16 के बारे में कहा था कि यह वेरिएंट XBB.1.5 की तुलना में 140 फीसदी ज्यादा तेजी से फैलता है. यह वेरिएंट बेहद संक्रामक है. WHO की अधिकारी मारिया वान केरखोव ने बताया, सबवैरिएंट XBB.1.16 तेजी से फैल रहा है. अभी तक यह गंभीर स्थिति नहीं पैदा कर रहा है लेकिन यह डबल इम्युनिटी और वैक्सीनेशन के बाद भी लोगों को बीमार कर रहा है.

Also Read: यूपी निकाय चुनाव: OBC आयोग की रिपोर्ट पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange