5G केस: जूही चावला समेत 2 लोगों को कोर्ट ने दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम, चुकाना है 20 लाख जुर्माना

बॉलीवुड: कुछ समय पहले अभिनेत्री जूही चावला ने 5जी टेक्नोलॉजी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसके बाद कोर्ट ने कानूनी प्रक्रिया का दुरपयोग करने के आरोप में जूही समेत दो लोगों पर बीस लाख का जुर्माना लगाया था। जिसके बाद उनकी हरकतों को देखते हुए कोर्ट भी अचंभित है। इसी के चलते अब कोर्ट ने उन्हें जुर्माना भरने के लिए एक हफ्ते का आखिरी समय दिया है। 12 जुलाई को मामले में सुनवाई की जाएगी।


ये है पूरा वाकिया

जानकारी के मुताबिक, न्यायालय ने अभिनेत्री चावला द्वारा दाखिल तीन अर्जियों पर विचार करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने इनमें अदालती फीस की वापस करने, जुर्माने में छूट और फैसले में खारिज शब्द को ‘अस्वीकार’ शब्द में तब्दील करने की मांग की थी। जस्टिस मिधा ने कहा कि अदालत ने पहले ही मामले में नरमी बरतते हुए याचिकाकर्ता के खिलाफ अदालती अवमानना का मामला चलाने के बजाए सिर्फ जुर्माना लगाया। जस्टिस जे.आर. मिधा ने कहा कि वह जूही चावला और अन्य के रवैये से अचंभित है। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ताओं ने सम्मानपूर्वक जुर्माने की धनराशि तक जमा कराने के इच्छुक नहीं हैं।


जिसके बाद में जूही चावला की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मीत मल्होत्रा ने जुर्माना की रकम जमा कराने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा। इसके बाद मामले की सुनवाई 12 जुलाई तय कर दी। उच्च न्यायालय ने 4 जून को 5जी वायरलेस नेटवर्क तकनीक को चुनौती देने वाली चावला व अन्य की याचिकाओं को खारिज करते हुए जुर्माना लगाया।


इस मामले में लगा जुर्माना

बता दें कि उच्च न्यायालय ने 4 जून को 5जी वायरलेस नेटवर्क तकनीक को चुनौती देने वाली चावला व अन्य की याचिकाओं को खारिज करते हुए जुर्माना लगाया था। दरअसल, एक्ट्रेस ने कोर्ट की सुनवाई का लिंक अपने सोशल मीडिया के जरिए साझा कर दिया था। इस पर कोर्ट का कहना था कि इससे प्रतीत होता है कि इस मुकदमें को सिर्फ पब्लिसिटी के लिए दायर किया गया था।


Also Read: Bigg Boss 15 में हॉटनेस का तड़का लगाने को तैयार प्रिया बनर्जी! Bekaaboo 2 में बटोरी थीं सुर्खियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )