Corona in UP: एक्टिव केस बढ़कर हुए 1621, सीएम योगी ने सख्ती बरतने, टेस्टिंग व टीकाकरण में तेजी लाने का दिया निर्देश

 

 

यूपी में एक बार फिर से कोरोना वायरस के आंकड़े फिर से डराने लगे हैं। दरअसल, सोमवार को प्रदेश भर में 193 नए सामने आएं हैं। इस दौरान रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 159 रही। इसी के साथ राज्य में सक्रिय केसों की संख्या 1 हजार 621 हो चुकी है। इनमें से 1 हजार 556 संक्रमित होम आइसोलेशन में है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद में है। इन बढ़ते आंकड़ों के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 को सख्ती बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि कहीं भी मामला हाथ से न निकलने पाए।

सीएम ने दिए निर्देश

जानकारी के मुताबिक, बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी ने अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रदेश भर में अभियान चलाकर इस कार्य को पूरा करने की बात कही। वही बच्चों के टीकाकरण और वयस्कों के बूस्टर डोज लगाए जाने को और तेज किए जाने के निर्देश सीएम ने अफसरों को दिए। अब तक प्रदेश में 18 साल से ज्यादा की उम्र के 88.72 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक लग चुकी है। 15 से 17 साल के उम्र में 95.3 फीसदी से अधिक किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है और 67 फीसदी किशोरों को दोनों डोज लग चुकी है।

अगर आंकड़ों की बात करें तो गौतमबुद्ध नगर में 66, गाजियाबाद में 36, लखनऊ में 21, मेरठ में 18 और कानपुर नगर में 17 नए केस सामने है। टीम-9 की बैठक में मुख्यमंत्री ने अफसरों को पॉजिटिव सैंपल के सभी केस में जरुर से जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के आदेश दिए है। साथ ही ज्यादा पॉजिटिव केस वाले जिलों में ईद व अक्षय तृतीया के मद्देनजर बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क अनिवार्य कर दिया है।

इन जिलों में अनिवार्य है मास्क

सीएम योगी लगातार प्रशासन को सख्ती बरतने के निर्देश दे रहे हैं। इसी क्रम में अब मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाए। इसके साथ ही रविवार को आयोजित बैठक में सीएम साथ अधिक संक्रमण वाले जिलों में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया जाये। उन्होंने नोएडा, गाजियाबाद, आगरा और लखनऊ में फेस मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी बनाने को कहा है।

Also Read: बरेली : गश्त के दौरान सिपाही की बंदूक से चली गोली दारोगा को जा लगी, मचा हड़कंप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )