Home UP News जनता लगाएगी मुहर तभी पास होगा ठेकेदार का काम, नहीं आया पसंद...

जनता लगाएगी मुहर तभी पास होगा ठेकेदार का काम, नहीं आया पसंद तो दोबारा करवाऊंगा निर्माण, चर्चा में बीजेपी विधायक का आदेश

BJP MLA Shalabh Mani Tripathi

देवभूमि देवरिया (Deoria) के सदर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की सूरत बदलनी शुरू हो गई है। क्षेत्र की बदहाल 75 सड़कों की हालत सुधारने के लिए नव निर्वाचित विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी (MLA Shalabh Mani Tripathi) के प्रयास से 15 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। इन सड़कों की मरम्मत व निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि वह निर्माण कार्य पर नजर रखे। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को चेतावनी दी है कि निर्माण की गुणवत्ता से किसी भी दशा में समझौता नहीं किया जाएगा। अगर सड़कें खराब बनीं तो संबंधित एजेंसे से उसी पैसे में दोबारा सड़क बनवाई जाएगी।

निर्माण में गड़बड़ी पर करें फोन

बीजेपी विधायक ने कहा कि जनता स्वयं भी निमार्ण कार्यों का निरीक्षण कर सकती है। शलभ मणि त्रिपाठी के इस कार्य की हर जगह तारीफ हो रही है। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता स्वयं क्षेत्र की जनता करे, गड़बड़ी मिले तो तुरंत इसकी जानकारी मुझे फोन पर दें। दोषियों के विरुद्ध् कार्रवाई कराई जाएगी। यह सड़कें काफी समय से ख़राब थीं।

Also Read: अब गाय का गोबर खरीदेगी योगी सरकार, किसानों को मिलेगा 1.50 रूपए प्रति किलो का दाम

उन्होंने बताया कि मेरे स्तर पर शासन को प्रस्ताव भेजकर मरम्मत का अनुरोध किया गया था। शासन से स्वीकृति मिल गई है। अन्य सड़कों की मरम्मत के लिए भी मेरे स्तर से प्रयास जारी है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि सड़कों की मरम्मत में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। जनहित में अच्छा व टिकाऊ कार्य कराया जाना चाहिए। मरम्मत कार्य की पूरी निगरानी कराई जा रही है।

कई सालों से जर्जर हालत में थीं 75 सड़कें

जानकारी के अनुसार, सदर विधानसभा क्षेत्र में 75 सड़कें कई वर्ष से जर्जर हालत में थीं। इसके लिए स्थानीय नागरिकों ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई थी। लेकिन सदर विधायक डा. शलभ मणि ने चुनाव के दौरान इन बदहाल सड़कों की सूची तैयार की थी। चुनाव जीतने के बाद इन सड़कों की दशा सुधारने के लिए शासन में पहल की।

Also Read: UP में साधु-संत और पुरोहितों को मिलेगी सैलरी, योगी सरकार बना रही योजना

शासन से जारी लिस्ट के अनुसार, देवरिया सदर क्षेत्र में प्रमुख रूप से पचोहिया से हरपुर नहर की पटरी मार्ग, एसएन जीडीबी मार्ग रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने से पथरहट संपर्क मार्ग, बेलवा पांडेय सवना मार्ग, बैतालपुर-खोराराम मार्ग से मुकुंदपुर सांडा मार्ग, भटौली संपर्क मार्ग, भटौली चौराहा से मझना नाला तक संपर्क मार्ग, घूसी टोला संपर्क मार्ग, वकीलगंज सिरसिया करज रामपुर गौनरिया मार्ग, करमहां हरपुर संपर्क मार्ग, बढ़या डिपो मार्ग, सरौरा संपर्क मार्ग, गोबराई खास संपर्क मार्ग, लाेहार टोला संपर्क मार्ग, बांकी से इटवा होते हुए बौरडीह मार्ग, हरेरामपुर रामाधार उपाध्याय के टोला से पश्चिम करमाजीतपुर दलित बस्ती मार्ग, गौरीबाजार रुद्रपुर मार्ग से सांडा मार्ग, आनंदनगर चिलौना संपर्क मार्ग, केशवबारी मार्ग का छूटा भाग, भटौली बुजुर्ग मार्ग, पिपरहिया मार्ग और अन्य जिला मार्ग में हाटा-गौरीबाजार के किमी 36 से करमहां, हाटा-गौरीबाजार मार्ग से देवतहां कुटी मार्ग शामिल है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange