बॉलीवुड: पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से पूछताछ शुरू कर दी है. जिसके अंतर्गत मुंबई क्राइम ब्रांच ने फ़िल्म अभिनेत्री और राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी से शुक्रवार को 6 घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ की. सूत्रों का कहना है कि शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ विआन कंपनी में डायरेक्टर हैं इसलिए क्राइम ब्रांच यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस अश्लील फ़िल्म रैकेट मामले में शिल्पा शेट्टी की तो कोई भागीदारी नहीं है. तलाशी के दौरान क्राइम ब्रांच ने कुछ इलेक्ट्रोनिक चीज़ें जप्त की हैं. इसके बाद प्रोपर्टी सेल के दो अधिकारियों ने शिल्पा से 20 से 25 सवाल पूछे. सूत्रों ने बताया की क्राइम ब्रांच को ऐसी जानकारी मिली थी कि शिल्पा को हॉटशॉट के बारे में पता है.
शिल्पा ने कहा ये
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को उस समय हलचल मच गई जब मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम राज कुंद्रा को लेकर करीब दोपहर 3 बजे जुहू में उनके बंगले पर पहुंच गयी. इस दौरान कई घंटों तक शिल्पा शेट्टी से पूछताछ की गयी. क्राइम ब्रांच ने उनसे पूछा कि क्या आपको राज कुंद्रा के पॉर्न रैकेट के बारे में पता था? इस रैकेट से मिले पैसे वियान इंडस्ट्री में जाते थे जिसने वो खुद 2020 तक डायरेक्टर रह चुकी हैं? इसपर शिल्पा ने कहा कि जो भी वीडियो हॉटशॉट पर है वो पोर्न नहीं है बल्कि इरोटीक हैं. शिल्पा ने यह भी कहा की इसके जैसा कंटेंट तो दूसरा ओटीटी प्लेटफ़ोर्म पर भी है जिसने से कई बहुत ज़्यादा ओबसीन होते हैं. सूत्र यह भी बताते हैं कि राज कुंद्रा की तरह ही शिल्पा ने भी पुलिस को कहा की उनका उन वीडियो बनाने में कोई हाथ नहीं है जिन वीडियो को क्राइम ब्रांच पोर्नोग्राफ बता रही है.
जब्त किया ये सामान
इस पूछताछ के दौरान पुलिस ने राज कुंद्रा का आई फोन और लैपटॉप भी जब्त किया है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा. राज कुंद्रा के अलावा उनके बहनोई प्रदीप बश्खी के खिलाफ भी ‘लुकआउट‘ नोटिस जारी हुआ है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, प्रदीप बख्शी भी इस केस में राज कुंद्रा के साथ आरोपी हैं. बख्शी ‘हॉटशॉट‘ ऐप बनाने वाली कंपनी केनरिन के को-ओनर हैं. उधर, जांच में यह भी पता चला है कि कुंद्रा ने हॉटशॉट ऐप को मेंटेन करने के लिए प्रतिकेश और ईश्वर नाम के दो लोगों को विआन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पेरोल पर रखा था. केनरिन कंपनी के ‘हॉटशॉट‘ एप को मैनेज करने के लिए राज की कंपनी को हर महीने 3-4 लाख रुपए देने पड़ते थे.
Also Read: Raj Kundra पर आरोप लगाने वाली मॉडल का दावा- मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां, आ रहे अश्लील मैसेज
Also Read: Porn फिल्में बनाने के आरोप में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )