The Wire के संपादकों के आवास पर क्राइम ब्रांच की छापेमारी, BJP आईटी सेल के चीफ ने लगाया मानहानि का आरोप

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन पोर्टल द वायर (The Wire) के संस्थापक संपादक सिद्धार्थ वरदराजन और एमके वेणु के आवास पर सोमवार की शाम छापेमारी की। पुलिस टीम डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख (BJP IT Cell Chief) पर रिपोर्ट को लेकर अमित मालवीय (Amit Malviya) ने धोखाधड़ी, फर्जी डॉक्यूमेंट्स तैयर करने और मानहानि का केस दर्ज कराया है।

फिलहाल छापेमारी के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने छापेमारी की पुष्टि की, लेकिन किसी गिरफ्तार से उन्होंने इंकार किया है। दरअसल, द वायर ने बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इसके बाद उन्होंने शनिवार को क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी से शिकायत की।

Also Read: राजस्थान की घटना पर भड़कीं मायावती, बोलीं- ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का दावा करने वाली कांग्रेस व गहलोत सरकार लड़कियों के प्रति क्रूर

उन्होंने शिकायत में पोर्टल के संपादक सिद्धार्थ वरदराजन और डिप्टी एडिटर जाह्नवी सेन समेत कई पत्रकारों पर धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और मानहानि का आरोप लगाया था। इन्हीं आरोपों को देखते हुए अपराध शाखा की अंतर राज्यीय प्रकोष्ठ की तीन टीमों ने सिद्धार्थ वरदराजन के बीके दत्त स्थित आवास और एमके वेणु के बसंत कुंज स्थित आवास पर छापेमारी की।

इस दौरान पुलिस ने अमित मालवीय की रिपोर्ट से जुड़े सबूत जमा किए। द वायर ने शनिवार को अमित मालवीय से जुड़ी मनगढ़ंत खबर के सिलसिले में पूर्व सलाहकार देवेश कुमार के खिलाफ शिकायत दी थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )