राजस्थान की घटना पर भड़कीं मायावती, बोलीं- ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का दावा करने वाली कांग्रेस व गहलोत सरकार लड़कियों के प्रति क्रूर

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने राजस्थान (Rajasthan) की कांग्रेस सरकार (Congress Government) पर निशाना साधा है। बसपा सुप्रीमो में कहा कि राजस्थान के पंचायतों में लड़कियों के साथ जो घटना सामने आई है, वह शर्मशार करने वाली है। इससे कांग्रेस व राजस्थान सरकार का असली चेहरा सामने आता है।

सोमवार को मायावती ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के पंचायतों में लड़कियों की स्टाम्प पेपर पर कर्ज अदाएगी सम्बंधी खरीद-फरोख्त सामाजिक व सरकारी व्यवस्था को शर्मसार करने वाली यह अतिदुःखद घटना। क्या ’लड़की हूँ लड़ सकती हूँ’ का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी व उनकी राज्य सरकार का लड़कियों के प्रति यही असली क्रूर रूप है?

बसाप चीफ ने कहा कि विभिन्न आयोगों द्वारा इस घटना के सम्बंध में स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करना उचित किन्तु यह इसका समुचित हल नहीं, बल्कि वहाँ की कांग्रेसी सरकार को दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ इस शर्मनाक घटना पर महिला समाज व राज्य की जनता से भी तुरन्त माफी माँगनी चाहिये।

Also Read: गुजरात में BJP की हालत ठीक नहीं, इसलिए यूनिफॉर्म सिविल कोड को बना रही चुनावी मुद्दा: मायावती

इससे पहले रविवार को मायावती ने बीजेपी पर यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर निशाना साधा। बसपा सुप्रीमो ने आरोप लगाते हुए कहा कि विवादित और विभाजनकारी मुद्दों की तरह समान नागरिक संहिता को बीजेपी चुनावी मुद्दा बना रही है। इससे प्रतीत होता है कि बीजेपी की हालत ठीक नहीं है।

मायावती ने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए जनता की नजर से अज्ञात श्रोतों से प्राप्त अकूत धन का इस्तेमाल कितना उचित? ताजा आंकड़े बताते हैं कि गुजरात व हिमाचल विधानसभा आमचुनाव से पहले चुनावी बाण्ड की गुप्त फण्डिंग की मार्फत 545 करोड़ रुपये के चन्दे दिए गए हैं। यह धन कहां जा रहा है?

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )