योगीराज में गिरा अपराध का ग्राफ, बीते साल लूट, हत्या और बलात्कार के आंकड़ों में आई कमी

यूपी पुलिस के लिए 2020 भले ही काफी कठिन साल रहा है, पर अपराध का ग्राफ घटाने की कोशिश में विभाग काफी हद तक सफल रहा है। दरअसल, 2020 में हुए अपराध का आंकड़ा पुलिस विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। इस आंकड़े के अंतर्गत लूट, डकैती, हत्या, रेप और अपहरण के मामलों में कई फीसदी तक कमी आई है। आइए आपको भी इन आंकड़ों से रूबरू कराते हैं।


ये हैं आंकड़े

जानकारी के मुताबिक, अगर आंकड़ों की बात करें तो 2020 में बीते सालों के मुकाबले अपराधों के मामलों में कमी आई हैं। 2020 में डकैती में 20%, लूट में 37% हत्या के मामलों में 5% की कमी आई है। इसके अलावा अपहरण में 15% और बलात्कार में 19% की कमी आई है। इसके साथ ही प्रदेश भर में तीन हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों को उनके गुड वर्क के कारण सम्मान भी मिला है।


Also read: लखनऊ: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों संग केक काट कर पुलिस कमिश्नर ने मनाया न्यू ईयर, Video वायरल


वहीं दूसरी तरफ अगर एनकाउंटर की बात करें तो 2020 में 50 हजार से ऊपर इनामी राशि वाले 15 अपराधियों का एनकाउंटर हुआ। एसटीएफ ने एनकाउंटर में 648 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा गैंगेस्टर एक्ट के तहत करीब 668 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। महिला सुरक्षा पर भी विभाग ने खास ध्यान रखा है, जिसके अंतर्गत 1621 एंटी रोमियो स्क्वायड ने 15,29,177 लोगों को चेक करते हुए वार्निंग दी।


कोरोना की चपेट में आए पुलिस कर्मी

जहां एक तरफ कोरोना काल में यूपी पुलिस ने पूरी मेहनत से लोगों की मदद की, उनकी दिक्कतों को समझा, वहीं दूसरी तरफ लोगों की मदद करते करते कई पुलिस कर्मी वायरस का शिकार हो गए और उन्होंने अपनी जान गंवा दी। अगर आंकड़ों की मानें तो 65 पुलिस कर्मियों ने वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा दी। वहीं अभी तक 12000 पुलिस वाले संक्रमित हुए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )