यूपी के अयोध्या से गोतस्करी का बड़ा मामला सामने आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ जिले की रुदौली क्षेत्र में मिले तीन बोरा गौ मांस के मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 6 गोवंश तस्करों को गिरफ्तार किया है. गोकशी के लिए पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है, जिसमें चौपड़, छूरी और रस्सी शामिल है.
बता दें कि 15 मई को कोतवाली रुदौली क्षेत्र के हरिहरपुर नहर पुल के पास 3 बोरे में गौ मांस व दो मोटरसाइकिल छोड़कर गौ वंश तस्कर फरार हो गए थे. दरअसल, 15 मई की भोर में बारात से वापस लौट रहे कुछ लोग जब हरिहरपुर नहर के पुल से गुजर रहे थे तभी सभी गौ तस्कर तीन बोरी में मांस भरकर मोटरसाइकिल से लेकर जा रहे थे. जब बारात के लोगों ने उन्हें रोका और पूछताछ की तो सभी गो तस्कर मांस व बाइक छोड़ कर फरार हो गए थे. इसके बाद से रुदौली पुलिस इन सभी गोवंश तस्करों को तलाश कर रही थी. मुखबिरी के बाद पुलिस ने सभी आरोपी 6 गोवंश तस्करों को हथियार समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने सुल्तानपुर रोड पर घेराबंदी करके 75 गोवंशीय मवेशियों से लदे 3 कंटेनर के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया था. एक एसयूवी सवार तस्कर कंटेनर चालकों को रास्ता बताते हुए आगे चल रहा था. कुछ समय बाद 3 कंटेनर आते देखकर पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया, लेकिन एक कंटेनर चालक ने घेराबंदी किए पुलिसकर्मियों की तरफ गाड़ी दौड़ाकर भाग निकलने की कोशिश की और रफ्तार बढ़ा दी. इससे 2 सिपाही अश्विनी दीक्षित और अमरनाथ घायल हो गए थे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )