राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा एक नवविवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दबंगों ने लड़की के साथ न केवल रेप किया, बल्कि उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. गैंगरेप की इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है.
जानें पूरा मामला
यह पूरा मामला अलवर के थानागाजी इलाके का है, जहाँ एक महिला से उसके पति के सामने 3 घंटे तक सामूहिक बलात्कार किया गया और पूरी घटना की विडियो रिकॉर्डिंग भी कई गई. विरोध करने पर आरोपियों ने महिला और उसके पति को पीटा भी. जानकारी के मुताबिक महिला अपने पति के साथ बाजार जा रही थी तभी रास्ते में थानागाजी थाना क्षेत्र के बामनवास काकड़ के रास्ते अलवर की ओर जा रही बाईपास सड़क पर कलाखोरा गांव के पास गुर्जर समाज के युवकों ने कथित रूप से उन्हें रोक लिया. रोकने के बाद सड़क के पास रेत के गहरे टीलों में ले गए और वहां पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया.
जितना मना किया उतनी की दरिंदगी
रेप पीड़िता ने बताया कि उसने आरोपियों को जितना रोका, उन्होंने उतनी ही दरिंदगी की. पांचों आरोपियों ने तीन घंटे तक कई बार महिला से रेप किया. घटना के बाद पीड़िता को एक आरोपी ने फोन किया और रिकॉर्ड किए गए 11 विडियो लीक ना करने के एवज में पैसों की भी मांग की.
पीछा कर वारदात को दिया अंजाम’
पीड़िता के देवर ने अंग्रेजी समाचारपत्र टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘मेरा भाई जयपुर में काम करता है और भाभी थानागाजी स्थित अपने मायके में रहती हैं. 26 अप्रैल को दोनों शॉपिंग के लिए गए थे. दोनों अपनी बाइक से थे कि तभी दो अन्य बाइक पर सवार पांच युवक उनका पीछा करने लगे. सुनसान इलाका आने पर उन्होंने जबरन बाइक रुकवाई और उसे पास के गड्ढे में गिरा दिया। इसके बाद दोनों को खींचकर रोड के नीचे रेत के टीलों के पीछे ले गए.’
पति को बचाने के लिए महिला ने किया सरेंडर
रेत के टीलों के पीछे कपल के कपड़े उतरवाए गए और उसकी विडियो रिकॉर्डिंग की गई. महिला के देवर ने बताया, ‘पांचों लोगों ने मेरे भाई को डंडों से पीटना शुरू कर दिया. भाभी ने भाई को बचाने का प्रयास किया तो उन्होंने दोनों को और ज्यादा पीटा. अपने पति को बचाने के लिए आखिरकार उन्होंने सरेंडर कर दिया. जिसके बाद उन पांचों ने बारी-बारी से उनके साथ दरिंदगी की. यह सब तीन घंटे तक चला. जाते समय उन्होंने दोनों के पास रखे 2000 रुपये भी लूट लिए.’
पति की हत्या करने की दी धमकी
आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म करने के साथ ही उसका वीडियो भी बनाया और जाते समय उसे धमकी दी की अगर इस घटना की रिपोर्ट लिखाई या किसी को बताया तो तुम्हारा बलात्कार का वीडियो वायरल करके तुम्हारे पति की हत्या कर देंगे. इसी धमकी के डर से 26 अप्रैल को घटित गैंगरेप की वारदात की रिपोर्ट पीड़ित परिवार ने 2 मई को लिखवाई और पुलिस ने और भी देरी करते हुए 4 दिन बाद मामले में संज्ञान लिया.
वहीं इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य दो आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं. थानागाजी थाने के एसओ को सस्पेंड कर दिया गया है और अलवर के एसपी का ट्रांसफर कर दिया गया है.
वायरल वीडियो
Also Read: दिल्ली: राइड के दौरान अचानक युवती को गलत जगह टच करने लगा उबर ड्राइवर इरफान, केस दर्ज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )