देवरिया: पशु तस्करों ने सिपाही को कुचलने का किया प्रयास, कांस्टेबल ने तान दी रिवॉल्वर

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पशु लदे ट्रक का पीछा कर रहे बलिया जिले के उभांव थाने के सिपाही को पशु तस्करों ने कुचलने का प्रयास किया। पूरा मामला देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के कुंडौली के पास का है। हालांकि सिपाही ने सूझबूझ से खुद को सुरक्षित करते हुए असलहा तान दिया।


मोटरसाइकिल से पीछा कर रहा था सिपाही

इसके बाद पशुओं से लदे वाहन को ड्राइवर ने गड्डे में उतार दिया और भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिसकर्मियों ने किसी तरह ड्राइवर को दबोच लिया। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी बलिया समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।


Also Read: हरदोई: दारोगा ने बढ़ाया यूपी पुलिस का मान, गरीब परिवार को 5100 रुपए देकर उठाई 2 बच्चियों की पढ़ाई की जिम्मेदारी


दरअसल, बलिया जनपद के उभांव थाने के उप निरीक्षक विनोद यादव चार पहिया में पुलिस कर्मियों के साथ भागलपुर पुल के समीप बैठे थे। जबकि सिपाही बच्चे लाल मोटर साइकिल से थे। इस बीच एक कंटेनर आते हुए नजर आया। उप निरीक्षक को कुछ संदेह हुआ तो कंटेनर को रोकने का प्रयास किया लेकिन कंटेनर चालक तेजी से वाहन लेकर भागलपुर पुल पार कर देवरिया में प्रवेश कर गया। इसके बाद उभांव पुलिस कंटेनर का पीछा करने लगी।


Also Read: फिरोजाबाद: ड्यूटी से लौट रहे सिपाही को ट्रक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत


सिपाही बच्चे लाल मोटर साइकिल से ही पीछा करते हुए मईल थाना के कुंडौली के समीप कंटेनर को रोकने का प्रयास किए तो उनको ट्रक चालक ने कुचलने का प्रयास किया। हालांकि वह अपने को सुरक्षित कर लिए और असलहा तान दिया। जिसके बाद चालक अनियंत्रित होते हुए गाड़ी को गड्ढे में लेकर चला गया और भागने का प्रयास किया।


Also Read: बदायूं: डीएम को बैठाकर एसएसपी ने पूरे शहर में चलाया ऑटो, Video वायरल


हालांकि पीछा कर रही उभांव पुलिस ने दौड़ाकर चालक को पकड़ लिया। साथ ही इसकी सूचना बलिया के एसपी को दी। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बलिया विनोद दुबे भी मौके पर पहुंच गए। कंटेनर में पांच दर्जन बछड़े बताए जा रहे हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )