हरदोई: दारोगा ने बढ़ाया यूपी पुलिस का मान, गरीब परिवार को 5100 रुपए देकर उठाई 2 बच्चियों की पढ़ाई की जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। हरदोई जिले में एक परिवार आर्थिक तंगी से परेशान होकर पूरी तरह टूट चुका था, लेकिन जब ये बात एक पुलिसवाले को पता चली तो उससे रहा नहीं गया। इस पुलिसकर्मी ने उस परिवार की मदद करने की सोची। इसके बाद वह उस गरीब परिवार के यहां जा पहुंचा, जहां एक मां आंख में आंसू लेकर मदद की राह देख रही थी।


गरीब परिवार के लिए चौकी इंचार्ज बना मसीहा

जानकारी के मुताबिक, हरदोई जिले की रेलवे गंज चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राहुल सिसौदिया उस परिवार के घर पहुंचे। यहां एक मां अपनी गरीबी की वजह से और बच्चों के भविष्य को लेकर काफी परेशान थी। वह दारोगा को देख अपने आंसू रोक नहीं पाई और फूट-फूट कर रोने लगी।


Also Read: फिरोजाबाद: ड्यूटी से लौट रहे सिपाही को ट्रक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत


वहीं, उस मां को रोता देख दारोगा राहुल सिसौदिया भावुक हो गए और उन्होंने मां को समझाते हुए कहा कि रोती क्यों हो…मां जी…मैं हूं न आपका बेटा। दारोगा ने उस मां के आंसू पोछे और इस परिवार को 5100 रुपए की सहायता की। साथ ही दारोगा राहुल सिसौदिया ने उस परिवार की दो बच्चियों को नए स्कूल बैग, जूते दिलवाए।


Also Read: बदायूं: डीएम को बैठाकर एसएसपी ने पूरे शहर में चलाया ऑटो, Video वायरल


यही नहीं, दारोगा ने इस परिवार की दोनों बच्चियों की इंटर तक की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी उठाई है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )