प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस टीम पर हमला हुआ है। यहां जुआरियों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम को भीटी गांव के लोग ने घेर लिया और आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस पर पथराव कर दिया। इस दौरान मारपीट और धक्कामुक्की में दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए हैं। वहीं, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्रामीणों ने घेर और महिलाओं ने किया हमला
यही नहीं, पुलिस ने 15 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया है कि धूमनगंज पुलिस को बुधवार दोपहर सूचना मिली थी कि भीटी गांव में जुआ हो रहा है। पीपल गांव चौकी इंचार्ज आलोक पांडेय और राजरूपपुर चौकी इंचार्ज श्रवण निगम ने सिपाहियों के साथ वहां दबिश देकर जुआ खेल रहे कुछ लड़कों को पकड़ लिया।
पुलिस का आरोप है कि इस दौरान ग्रामीणों ने जुआरियों को छुड़ाने के लिए घेर लिया। महिलाओं ने उन पर हमला कर दिया और आरोपियों को छुड़ाने की कोशिश की। इस हमले में धूमनगंज थाने के दरोगा शिव प्रसाद वर्मा और सिपाही पंकज यादव व श्याम सुदंर जख्मी हो गए। पुलिस ने सख्ती करके ग्रामीणों को भगाया।
गांव में चर्चा जुआं नहीं प्रतिबंधित मांस बेचने से जुड़ा मामला
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस टीम पर हमले के आरोप में नूर आलम, रेहान, सद्दाम और सबी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया है कि पुलिस टीम पर हमला और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में 15 अन्य के खिलाफ नामजद और दर्जन भर अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
Also Read: मेरठ: महंगे शौक के लिए अपराधी बना सिपाही का बेटा, गिरफ्तार होने पर पिता ने कहा कुछ ऐसा…
पुलिस के मुताबिक, इन सभी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उधर, गांव के लोगों में चर्चाएं हो रही हैं कि यह मामला जुआं का नहीं बल्कि प्रतिबंधित मांस बेचने से जुड़ा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )