बाराबंकी: साढ़े 4 करोड़ का मिड डे मील घोटाला, 21 लाख कैश के साथ BSA का बाबू गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हुए साढ़े 4 करोड़ के मिड डे मील घोटाले में BSA के बाबू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 21 लाख रुपये बरामद किए हैं. जानकारी के मुताबिक यह बाबू बीएसए ऑफिस में एक गिरोह चला रहा था. यह लोग मिड डे मील के खातों में आया पैसा फर्जी रूप से बनाए गए खाते में ट्रांसफर कर लिया करते थे.


Also Read: लखनऊ: गोवंश तस्करों की गाड़ी को पुलिस ने रोका तो चालक ने बढ़ाई रफ्तार, 2 सिपाही घायल


बीते सालों में इन लोगों ने मिलकर करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए का घोटाला किया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच जारी है और जल्द ही कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.



Also Read: राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की नातिन को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा की ब्लैकमेलिंग में थीं संलिप्त


बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि बीएसए ऑफिस में मिड डे मील में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था. जिसमें क्राइम ब्रांच द्वारा जांच की जा रही है. इसी मामले में बीएसए ऑफिस में तैनात एक क्लर्क अखिलेश शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है. इनकी निशानदेही पर लगभग 21 लाख रुपए इसके घर से बरामद किया गया है.


Also Read: कानपुर: हाईवे पर मुस्लिमों ने नहीं निकलने दी एंबुलेंस, टेंट लगाकर नमाज पढ़ने के बाद करने लगे पत्थरबाजी


पुलिस द्वारा की गयी जांच में सामने आया है कि यह पूरा गिरोह बीएसए ऑफिस में काम करता था, जो भी पैसा मिल के खातों में आता था, उसे यह लोग अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया करते थे. एसपी ने बताया कि रहीमुद्दीन के खाते में करीब 3.38 करोड़, साधना के खाते में 41 लाख, रोज के खाते में 49 लाख, रघुराज के खाते में 55 लाख रुपये घोटाले के स्थानांतरित किये गए थे.


Also Read: महोबा: SDM के अर्दली ने फंदे से झूलकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- उन्होंने मुझे चोर कहा…


एसपी ने बताया कि यह पहली रिकवरी है. पिछले 5 सालों में इन लोगों ने लगभग साढ़े 4 करोड़ रुपए का घोटाला किया है. एसपी के अनुसार इस मामले की जांच अभी जारी है और कई लोगों के नाम सामने आने की उम्मीद है. जो भी दोषी सामने आएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )