आप सभी को पता ही होगा कि आज महाशिवरात्रि का पावन पर्व है जो कि पूरे देश में बड़ी ही आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हर जगह के शिवालयों को फूल मालाओं की झालरों से सजाया गया है. हर कोई भगवान शिव की पूजा-अर्चना और उनकी आस्था में डूबा हुआ है. हर जगह के शिव मंदिरों में जलाभिषेक और बेलपत्री चढ़ाई जा रही है. हर तरफ ‘बम बम भोले’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारे गूंज रहे है. लेकिन, आगरा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां शिवलिंग को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल और हंगामा हुआ. जिसके बाद पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.
Also Read: सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, PM मोदी और भारतीय सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप
दो समुदायों में चले ईंट-पत्थर
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के लोहामंडी क्षेत्र का है. जहां सोमवार को शिवलिंग स्थापना को लेकर बवाल हो गया. जिसको लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए और दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर चले. ये घटना मोहल्ला पुरानी गढंहिया की है. स्थानीय महिलाओं ने बताया कि मोहल्ले में खाली जगह पड़ी है. जहां कुछ युवक महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवलिंग की स्थापना कर रहे थे. इसी दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने छतों पर चढ़कर ईंट-पत्थर बरसाकर इसका विरोध किया. विवाद बढ़ने के बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ. इस घटना में कुछ लोग चोटिल हुए हैं. इससे सांप्रदायिक तनाव फैल गया.
Also Read: पाकिस्तान: भारतीय श्रद्धालुओं के बिना ही मन रही कटासराज मंदिर की महाशिवरात्रि
मौके पर पहुंची पुलिस
इस घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहल्ले में खाली पड़ी जमीन को लेकर विवाद है. इसे लेकर आज कुछ लोगों में झगड़ा हो गया है. हालांकि, जमीन पर दावा किसी ने नहीं किया है. शिवलिंग स्थापना के सवाल पर कहा कि इसकी जांच कराई जा रही है. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और स्थिति पर काबू पाया. फिलहाल घटना वाले क्षेत्र में पुलिस तैनात कर दी गई है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )