विवेक हत्याकांड: बार-बार बदल रहे चश्मदीद के बयान, क्या पुलिस को गुमराह कर रहीं सना खान ?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी पुलिस को चश्मदीद के बदलते बयानों की वजह से काफी मेहनत करनी पड़ रही है। इस हत्याकांड की चश्मदीद सना खान बार-बार अपने बयान बदल रही हैं। ऐसे में जब भी पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचती है, वैसे ही चश्मदीद का बयान बदल जाता है।

 

क्राइम सीन के रिक्रिएशन में बदले कई बयान

बता दें कि विवेक की पूर्व सहकर्मी ने वारदात के बाद मीडिया को दिए गए बयान में कहा था कि मृतक उसे कार से घर छोड़ने जा रहा था। उस वक्त कार के काफी धीमी गति से चलने की बात कही गई थी, जब घटना हुई। लेकिन क्राइम सीन के रिक्रिएशन के दौरान कार के सड़क किनारे खड़ी होने की बात कही गई।

 

Also Read : लखनऊ: CM योगी ने मृतक विवेक तिवारी की पत्नी से की मुलाकात, पत्नी ने जताया योगी सरकार पर भरोसा

 

इसी तरह, चश्मदीद ने वारदात के बाद दिए बयान में कहा था कि सिपाही ने गोली कार की विंड स्क्रीन से सटाकर मारी थी। लेकिन मंगलवार को क्राइम सीन के रिक्रिएशन के दौरान वह अपनी बात से पलट गई। अब चश्मदीद ने कार से सिपाही की पोजीशन करीब 10 फिट दूर बताई।

यही नहीं, पहले दिए बयान में पूर्व सहकर्मी ने सिपाहियों की बाइक पीछे से आने की बात कही थी। चश्मदीद ने कहा था कि सिपाही पीछे से आए और ड्राइविंग सीट की तरफ कार के पहिए के ठीक सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी। सिपाहियों ने ऐसा इस तरह किया कि कार आगे न बढ़ सके।

 

Also Read: यूपी पुलिस में भयंकर अनुशासनहीनता, सोशल मीडिया पर प्रशांत चौधरी के बचाव में तोड़ रहे बेशर्मी की सारी हदें

 

लेकिन क्राइम सीन के रीक्रिएशन के दौरान चश्मदीद ने कहा कि सिपाहियों की बाइक सामने की दिशा से आई। चश्मदीद ने रिक्रिएशन में बाइक भी कार से करीब चार फीट आगे खड़ी कराई। बाइक की हेडलाइट उसी दिशा में थी, जहां से वह आई थी। यही नहीं पूर्व सहकर्मी ने डिवाइडर या ऊंचाई से गोली मारने वाली बात भी बदल दी।

चश्मदीद ने कहा था कि बाइक में टक्कर लगने के बाद विवेक अपनी कार पीछे करके आगे निकले तो कार के दायीं तरफ खड़ा सिपाही उछलकर डिवाइडर पर चढ़ गया। उसने वहीं खडे़ होकर फायर कर दिया। उनकी यह बात पोस्टमार्टम विशेषज्ञों के ऊंचाई से गोली मारे जाने की बात को पुष्ट कर रही थी।

 

Also Read : विवेक तिवारी हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली दी आरोपी सिपाही के हर झूठ की पोल

 

पुलिस से लग रहा चश्मदीद को डर

बता दें कि चश्मदीद के बदलते बयानों से ऐसा लग रहा है कि वह कन्फ्यूज है या फिर पुलिस को गुमराह किया जा रहा है। यह भी हो सकता है कि उनपर बयान बदलने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने दो दिन पहले ही पुलिस से डर लगने की बात कही थी। वहीं, बुधवार को कांग्रेस नेता राज बब्बर ने भी इशारों-इशारों में कहा है कि हत्याकांड के चश्मदीद को डराया जा रहा है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )