उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने बीते गुरुवार को सुल्तानपुर रोड पर घेराबंदी करके 75 गोवंशीय मवेशियों से लदे 3 कंटेनर के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक एसयूवी सवार तस्कर कंटेनर चालकों को रास्ता बताते हुए आगे चल रहा था. कुछ समय बाद 3 कंटेनर आते देखकर पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया, लेकिन एक कंटेनर चालक ने घेराबंदी किए पुलिसकर्मियों की तरफ गाड़ी दौड़ाकर भाग निकलने की कोशिश की और रफ्तार बढ़ा दी. इससे 2 सिपाही अश्विनी दीक्षित और अमरनाथ घायल हो गए. माजरा समझ में आते ही जीप से ओवरटेक करके तीनों कंटेनर रोकने के साथ चालकों को पकड़ा गया.
प्रभारी निरीक्षक गऊदीन शुक्ल ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर गुरुवार रात मऊ रेलवे क्रॉसिंग पर घेराबंदी की गई. पकड़े गए तीनों कंटेनर में 75 गोवंशीय मवेशी भूसे की तरह ठूंसे थे. पुलिस टीम ने आनन-फानन में उन्हें वाहन से उतारा. जिसमें 11 मवेशी मर चुके थे.
Also Read: लखनऊ: स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ कर भाग रहे मोहम्मद कामरान पर गिरा खौलता हुआ तेल
पुलिस के हत्थे चढ़े चारों लोगों की पहचान रामपुर के मिलक थाने के गांव मैसोड़ी निवासी जान आलम, टांडा थाने के गांव रामपुर निवासी मो. जुनेद, सहारनपुर के थाना गागल हेड़ी के गांव कैलाशपुर निवासी नवाब और मुरादाबाद के थाना मूढ़ापांडे के गांव करणपुर निवासी आसीन के रूप में हुई. उनके कब्जे से 4 बांका, लकड़ी के 3 ठीहा और रस्सी बरामद हुई. मौके से भागे तस्कर तौफीक अहमद की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
प्रभारी निरीक्षक गऊदीन ने बताया कि तीनों कंटेनर और एसयूवी पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी. पूछताछ में खुलासा हुआ कि किसी की मुखबिरी पर पकड़े जाने की संभावना के चलते जिले से बाहर पहुंचते ही नंबर प्लेट बदल देते थे. तौफीक अहमद इनोवा पर आगे चलते हुए पुलिस की गतिविधियों की टोह लेने के साथ कंटेनर चालकों को रास्ता बताता रहता था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )