तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद मोदी सरकार ने इसके खिलाफ क़ानून भी बनाया लेकिन फिर तीन तलाक के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है. जहां देह व्यापार करने से मना करने पर शौहर ने पहले अपनी बीवी को पहले जमकर पीटा उसके बाद तीन तलाक़ देकर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने जब मामले की शिकायत पुलिस से की तो देवर भाभी को फोन करके हलाला का दबाव बनाने लगा. पीड़िता ने अपने देवर के कॉल की रिकॉर्ड करके ऑडियो पुलिस को सौंप दी है.
Also Read: संभल: हलाला बताकर ससुर ने की 2 बार दरिंदगी, गर्भपात कराने के लिए बनाया बंधक
जानें पूरा मामला
यह पूरा मामला यूपी के बरेली का है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो मुंबई की रहने वाली है. उसका चार साल पहले 30 जनवरी 2014 को निकाह बरेली के शहर कोतवाली इलाके के आजमनगर के आरिफ कुरैशी से हुआ था. शादी के एक महीने बाद ही फरजाना को दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा.
बाइक दहेज में नहीं मिली तो बनाया देह व्यापार के लिए दबाव
फरजाना का आरोप है कि उसका शौहर बाइक की डिमांड कर रहा था. शौहर कहता था कि पहले बाइक लाओ उसके बाद काम पर जाऊंगा. जब शौहर को बाइक नहीं मिल पायी तो उसपर देह व्यापार के लिए दबाव बनाने लगा, जिसके मना करने पर 13 नवंबर को उसके पति ने उसके साथ पहले मारपीट की और फिर उसे तीन बार तालक बोलकर तीन साल की मासूम बेटी के साथ घर से निकाल दिया.
Also Read: मुरादाबाद: हलाला के नाम पर नवविवाहिता को बंधक बना देवर और ननदोई ने किया गैंगरेप