नमाज के बाद ताजमहल में अंदर की गई पूजा करने का मामला एक बार फिर गरमाने लगा है. ताजगंज थाने में ताजमहल के भीतर पूजा और गंगाजल से शुद्धि करने वाली तीन महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. बता दें, कि 17 नवंबर शनिवार को हिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय बजरंग दल की महिला शाखा की अध्यक्ष मीना दिवाकर अपनी दो अन्य सदस्याओं के साथ ताजमहल में पहुंची और धूप लगाकर आरती की तथा गंगाजल से ताजमहल के उस हिस्से को धोया जहां नमाज की गयी थी. मीडिया पर इस पूजा-आरती का वीडियो वायरल हो रहा है.
शनिवार को हिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय बजरंग दल की महिला शाखा की अध्यक्ष मीना दिवाकर अपनी दो अन्य सदस्याओं के साथ ताजमहल में पहुंची और धूप लगाकर आरती की तथा गंगाजल से ताजमहल के उस हिस्से को धोया जहां आरती की गयी थी. सोशल मीडिया पर इस पूजा-आरती का वीडियो खूब वायरल हुआ.
राष्ट्रीय बजरंग दल की महिला शाखा की अध्यक्ष मीना दिवाकर देवी के मुताबिक अगर मुस्लिमों को नमाज पढ़ने की इजाजत है तो फिर हम भी ‘तेजोमहालय’ में पूजा कर सकते हैं. बता दें कि लोगों का मानना है कि ताजमहल बनने से पहले यहां भगवान शिव का मंदिर ‘तेजोमहालय’ था. अब इस मामले पर अज्ञात 3 महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. जांच के लिए सीआईएसएफ से सीसीटीवी फुटेज मांगा गया है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि सीआईएसएफ के जवानों को मस्जिद में प्रवेश करने की इजाजत नहीं है. इसलिए वे इस घटना के बारे में कुछ नहीं जानते हैं.
बता दें कि महिलाओं ने पूजा करने का पूरा वीडियो बनाया था और उसे वायरल भी कर दिया था. पिछले दिनों 14 तारीख यानि कि मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोक के बाद ताज में नमाज पढ़ी थी. ताज में नमाज अदा करने के विरोध में राष्ट्रीय बजरंगदल ने ताजमहल में पूजा करने का ऐलान किया था.
Also Read: ‘किंग खान’ को सीएम योगी और RSS के खिलाफ फेसबुक पोस्ट डालना पड़ा महंगा, केस दर्ज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )