यूपी के बरेली से नशा देकर जबरन खतना करने का मामला सामने आ रहा है. पीड़ित युवक को जबरन नमाज पढ़ने और मांस खाने को मजबूर किया गया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पीड़ित युवक को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्यवाई की जा रही है.
जानें पूरा मामला
यह पूरा मामला बरेली के भोजीपुरा के गांव बुझिया जनूबी का है. जहां के रहने वाले महेंद्र मौर्य के मुताबिक वह दिल्ली में एक ट्रक पर बतौर क्लीनर काम रहा था. कुछ समय पहले वह ट्रक के साथ बंगलूरू गया तो वहां उसकी मुलाकात सिरौली निवासी मोहम्मद फुरकान से हुई. एक ही जिले के होने की वजह से उन दोनों में गहरी दोस्ती हो गयी. ड्राइविंग सिखाने का झांसा देकर मोहम्मद फुरकान उसे अपने साथ सिरौली ले आया.
Also Read: लव जिहाद: युवती को फंसाने के लिए ‘आलम’ बन गया ‘अनिल’, भेद खुलने पर धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव
नशा देकर कराया खतना
महेंद्र का आरोप है कि कुछ दिन पहले फुरकान ने अपने भाई मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद इरफान की मदद से उसे चाय में नशे की गोली देकर बेहोश कर दिया और फिर उसका खतना करा दिया. जब उसे होश आया तो उसे बताया कि वह अब मुसलमान बन चुका है. वहीं जब उसने इस बात का विरोध किया तो फुरकान और उसके भाइयों ने बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी. बंधक बनकर कई दिन तक उसे डरा-धमकाकर जबरन नमाज पढ़वाई और प्रतिबंधित मांस खाने को भी मजबूर किया.
Also Read: लव जेहाद: खुद को हिंदू बताकर की शादी, शारीरिक संबंध बनाने के बाद अपनाने से किया इंकार
बीते रविवार को किसी तरह महेंद्र फुरकान के चंगुल से भाग निकला और थाना सिरौली पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई लेकिन पुलिस ने बिना पूरा सुने ही उसे थाने से भगा दिया. स्थानीय बीजेपी नेताओं की मदद से उसका मुक़दमा दर्ज किया गया.
इलाके में तनाव, पीएसी तैनात
जबरन धर्म परिवर्तन करने का मामला की खबर जैसे ही इलाके में फैली पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गयी. जिसे देखते हुए पीएसी की तैनाती कर दी गई है.
वहीं इस पूरे मामले में एसपी सिटी का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी गयी थी लेकिन वे फरार हो चुके थे. केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. पीड़ित युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )