झारखंड के गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड से एक शर्मनाक मामला सामने आया है जहां एक दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, डेढ़ महीने पहले गांव के एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था, और जब उसने इसकी शिकायत पुलिस में की तो आरोपी को भेज दिया गया मगर वहां की पंचायत ने उसकी ,मदद करने के बजाय उसे तंग करने लगी.
Also Read: बिजनौर: निधि ने जिसके लिए छोड़ा घर, परिवार और धर्म, उसी मो. इंतजार ने गला घोंटकर कर दी हत्या
पीड़िता ने मीडिया से बात करते हुए बताया की 15 दिन पहले पंचायत ने उसे बेहूदा फरमान सुनाते हुए कहा कि, तुम गंगा स्नान करो फिर पूजा-पाठ कराकर पूरे गांव को भोज कराओ. साथ ही पंचातय ने पांच लाख रुपये का जुर्माना देने का भी आदेश दिया. पीड़िता ने पंचायत की इसी प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया. परिजनों ने पीड़िता को तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां वक्त पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई है.
Also Read: किन्नरों ने दूध पिलाकर काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, खून से लथपथ युवक के उड़े होश
क्या है पंचायत का कहना
मामले को तूल पकड़ता देख पंचायत में मौजूद पंचों ने मामले में लीपा-पोती करते हुए मीडिया को बताया की पीड़िता का गांव के युवक अफजल अंसारी से अवैध संबंध हैं. गांव वालों ने एक दिन दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया. जिसके बाद महिला ने अंसारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर दिया. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. पंचों ने गंगा स्नान और पूजा-पाठ की बात मानी है लेकिन जुर्माने की बात खारिज कर दी है.
पति ने कहा, ‘मत फैलाओ नफरत’
पीड़ित महिला के पति का कहना है कि, यह मेरे परिवार का अंदरुनी मामला है और इसे ज्यादा तूल न दे तो ही बेहतर है. पति का कहना है की इससे गांव में नफरत फैलेगी. यही वजह है कि वह मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )