19 से अधिक बच्चों का वर्षों से यौन शोषण कर रहा था 63 वर्षीय मौलवी, कारण जानकर रह जायेंगे दंग

केरल पुलिस ने 19 से ज्‍यादा बच्‍चों के साथ यौन शोषण के आरोप में एक मौलवी को गिरफ्तार किया है. मौलवी की पहचान 63 वर्षीय युसूफ के रूप में हुई है. युसूफ केरल के कोट्टायम स्थित एक मदरसे में बच्‍चों को पढ़ाता है. आरोप है कि मौलवी पिछले 38 सालों से बच्‍चों को अपनी हवस का शिकार बना रहा था.


आरोपी मौलवी केरल के थलाइयोलपरम्बु के एक मदरसे में बतौर शिक्षक पढाता था. थालयोलपरम्बु पुलिस ने महाल्‍लू समिति, मस्जिद के कार्यकारी निकाय की शिकायत के बाद मौलवी पर कार्रवाई की. इस समिति की देखरेख में ही मदरसा का संचालन होता है. इससे पहले पीड़ित बच्‍चों के माता-पिता शिकायत दर्ज नहीं करा पाए थे, जिसके कारण युसूफ पर कार्रवाई नहीं हो पाई थी.


25 साल की उम्र से कर रहा मासूमों के साथ दरिंदगी

गिरफ़्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में मौलवी ने कुछ ऐसा बताया जिससे सबके होश उड़ गए. बतौर मौलवी उसके साथ बचपन में किसी ने गलत हरकत की थी इसीलिए वह बदला लेने के लिए बच्चो का यौन शोषण करने लगा. मौलवी ने बताया कि वह 25 साल की उम्र से यौन शोषण कर रहा है और 19 से अधिक बच्चियों का रेप कर चुका है, उसे डर नहीं था क्योंकि बच्चियां छोटी होती हैं इसलिए उन्हें सही-गलत की जानकारी नहीं होती है, उसका मानना था कि ऐसे वह कभी पकड़ा नहीं जाएगा.


बदला लेने के लिए किया पहली बार रेप

मौलवी ने पुलिस को बताया कि जिस व्‍यक्ति ने बचपन में उसके साथ बलात्‍कार किया था, उसने उसकी बेटी का बलात्‍कार करके उससे बदला लिया था. शुरुआत में महल्‍लू समिति के लोग भी पुलिस शिकायत से हिचकिचा रहे थे. लेकिन, बाद में कार्रवाई का फैसला लिया गया.


Also Read: बरेली: मुस्लिम समुदाय की युवती ने हिंदू युवक से की शादी, नाराज परिजनों ने की हत्या और ताबड़तोड़ फायरिंग में पति घायल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )