लव जिहाद: युवती को फंसाने के लिए इरफान बन गया रोहन, धर्म नहीं बदला तो पीट-पीटकर तोड़ दी रीढ़ की हड्डी

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से लव जिहाद (Love Jihad) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक हिंदू युवती ने मुस्लिम युवक पर नाम बदलकर प्रेमजाल में फंसाने और फिर जबरन निकाह करने का आरोप गया है. पीड़ित ने आरोपी पर धर्मांतरण के लिए बेरहमी से पिटाई का आरोप भी लगाया है. युवती की तहरीर पर पुलिस ने मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम एक्ट 2021 की धारा और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.


24 साल की युवती ने पुलिस को बताय कि वह मूल रूप से शुजालपुर की रहने वाली है. कॉलेज की पढ़ाई के समय इरफान ने अपना नाम रोहन बताकर नजदीकियां बढ़ाईं. 3 साल पहले घर से भागकर शादी का कॉन्ट्रैक्ट किया. युवती ने बताया कि उस दौरान उसके पास 2 लाख रुपए भी थे जो इरफान ने अपने पास रख लिए. उसके बाद दोनों साथ मे रहने लगे. इस बीच उनके बीच नजदीकियां और बढ़ीं और उन्हें 2 साल की बेटी और एक 11 महीने की बेटा है. इसी साल फरवरी में इमरान ने जबरदस्ती धर्म परिवर्तन के लिए युवती से निकाह कबूल करवाया और उसका नाम भी परिवर्तित कर आलिया बी कर दिया.


धर्मांतरण के लिए पीट-पीटकर तोड़ दी कमर की हड़्डी

मार्च से दोनों इरफान के परिवार के साथ सुसनेर आकर रहने लगे. इसके बाद से उस पर जबरन अपना धर्म व रीति रिवाज अपनाने का दबाव इरफान और उसके परिवार द्वारा बनाया जाने लगा. फिर इरफान और उसके परिवार द्वारा बात-बात पर जमकर मारपीट की जाने लगी. महिला ने बताया कि घसीट-घसीट कर इरफान ने ऐसा मारा की उसकी कमर की हड्डी ही टूट गई, जिससे वह सीधे खड़े भी नहीं हो सकती.


पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा

महिला गंभीर चोट होने के कारण जब सीधे अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पा रही थी, तो इरफान उसे किसी से मिलने नहीं दे रहा था. 19 अगस्त को मौका पाकर महिला अपने मां बाप के पास पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई. उसके बाद उसके मां-बाप उसे लेकर सुसनेर पहुंचे. महिला और परिजन ने हिन्दूवादी संगठनों के लोगों के साथ मिलकर सुसनेर थाने में मामला दर्ज कराया. सुसनेर थाना प्रभारी राजीव उइके ने बताया कि मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम एक्ट 2021 की धारा और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.


Also Read: कुशीनगर: मदरसे में शिक्षा की जगह चल रहा था अवैध शराब धंधा, मदरसा संचालक इरशाद अहमद सहित 2 गिरफ्तार, स्प्रिट व शराब पैकिंग का सामान बरामद


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )