लखनऊ: हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी, मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर सोशल मीडिया पर अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आ रहा है. पुलिस ने आरोपी समीर अंसारी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


दरअसल, सोमवार को एक ट्विटर यूजर पूजा सिंह ने यूपी पुलिस और लखनऊ पुलिस को टैग करते हुए लिखा “यह जाली टोपी वाला समीर अंसारी हमारे हिन्दू देवताओं को गालियां दे रहा और हमारी धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचा रहा है. यह समाज में साम्प्रदायिक तनाव का कारण बन सकता है. जितनी जल्दी हो सके कृपया इसे गिरफ्तार कीजिये”


https://twitter.com/pooja303singh/status/1112620095388434432

पूजा के ट्वीट के बाद भी यूपी पुलिस ने हरकत में नहीं आई, पूजा ने इसके बाद एक और ट्वीट करके लिखा “20 घंटे से ज्यादा गुजर चुके हैं, लखनऊ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की सिवाय एक रिप्लाई के, याद कीजिये कमलेश तिवारी का प्रोफेट मोहम्मद पर दिया गया बयान और उसके बाद क्या हुआ. कांग्रेस और बीएसपी विधायक उत्तर प्रदेश विधानसभा में कमलेश तिवारी के लिए फांसी की मांग कर रहे थे”.



पूजा के इस ट्वीट के बाद लखनऊ पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए आरोपी समीर अंसारी के खिलाफ आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.


Also Read: मायावती का SC में हलफनामा, बोलीं- ये जनता की इच्छा थी कि मेरी मूर्तियां लगें, नहीं दूंगी पैसा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )