यूपी पुलिस का ‘ऑपरेशन मुख्तार’, अवैध वसूली गैंग पर शिकंजा, दो दशकों से चल रहे अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई

बाहुबली मुख्तारी अंसारी (Mukhtar Ansari) के अवैध वसूली गैंग पर मऊ (Mau) जिले में पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने टैक्सी स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली करने वाले 11 शातिरों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. साथ ही इन सभी के गैंग के पंजीकरण की कार्रवाई पुलिस कर रही है. इसके अलावा अंतरराज्यीय आपराधिक गैंग के संरक्षण में दो दशकों से चल रहे अवैध बूचड़खाने का पुलिस ने शुक्रवार को भंडाफोड़ किया. पुलिस ने छापेमारी करते हुए 08 अवैध कटान माफियाओं के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की. इनमें से पांच को गिरफ्तार भी कर लिया. मौके से दो दर्जन जानवर तथा 800 किलोग्राम मांस भी बरामद हुआ. पुलिस ने तीन फरार आरोपितों के विरुद्ध 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है.


अवैध वसूली पर गैंगस्टर एक्ट, 11 पर 25-25 हजार का ईनाम

मऊ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि 2019-20 के लिए नगर पालिका के टैक्सी स्टैंड के नाम पर टेंडर प्राप्त कर वाहनों से वसूली करने वालों के खिलाफ तीन मुकदमा नगर कोतवाली, सरायलखंसी और दक्षिण टोला थाने में दर्ज किया गया था. 31 मई 2020 को इनके खिलाफ यूपी गैगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. इसमें मुख्य गैंग लीडर सऊद अब्बासी के साथ सुरेश सिंह और धीरज राय समेत कुल 13 लोग थे. जिनमें से 11 अभियुक्तों के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया. इसमें सुरेश सिंह, सऊद अब्बासी, शिवेन्द्र कुमार सिहं, समरबहादुर, अश्वनी कुमार सिहं, झिनकू सिहं, महेन्द्र चौहान, मखंचू यादव, संतोष कुमार, मान्धाता शुक्ला और धीरज राय हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हैं.


अवैध बूचड़खाने में 11 लोग, 2 दर्जन जानवर व 800 किलोग्राम मांस के साथ गिरफ्तार

नगर कोतवाली क्षेत्र के बीचो-बीच लगभग 20 वर्षों से अवैध रूप से नगर पालिका के जर्जर भवन में अवैध बूचड़खाना संचालित हो रहा था. शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल ने छापेमारी की. इसमें 11 लोगों को दो दर्जन जानवर व 800 किलोग्राम मांस के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि यह अवैध बूचड़खाना मुख्तार अंसारी के गुर्गों की शह पर शहर के बीचो-बीच पिछले दो दशकों से लगातार संचालित हो रहा था. गैंग चार्ट तैयार कर शुक्रवार को 08 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कराई गई. इसमें से 05 को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया. साथ अवैध कटान से अर्जित संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट में जब्त करने की कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है. गैंगस्टर एक्ट में इन पर हुई कार्रवाई.


1- गैंग लीडर शकील अहमद उर्फ बबलू निवासी पठानटोला थाना कोतवाली मऊ.

2- अखलाक अहमद निवासी पठानटोला थाना कोतवाली मऊ.

3- जावेद अख्तर निवासी अलाउद्दीनपुरा थाना कोतवाली मऊ.

4- अब्दुर्रहमान निवासी अलाउद्दीनपुरा थाना कोतवाली मऊ.

5- अजमल कुरैशी निवासी अलाउद्दीनपुरा थाना कोतवाली मऊ. इन पर घोषित हुआ इनाम.

6- शकील अहमद निवासी अलाउद्दीनपुरा थाना कोतवाली मऊ.

7- रिजवान अहमद निवासी माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ़.

8- मोहम्मद कैफ निवासी माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ़.


Also Read: बरेली: युवाओं को जेहाद के नाम पर आतंकी बनने की ट्रेनिंग दे रहा था शख्स, यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )