गौरतलब है कि बीते वर्ष शंभु लाल रैगर ने बंगाली मुस्लिम मजदूर को कथित तौर पर मार दिया था और ये पूरी वारदात कैमरे पर रिकॉर्ड भी हो गई थी. घटना के एक वर्ष बाद अब बंगाल से आए हिंदू संगठन ने आरोपी शंभु लाल रैगर के परिवार को आर्थिक और कानूनी मदद प्रदान की है. बंगाल के हिंदू संगठन ने राजस्थान में रहने वाले शंभु लाल रैगर के परिवार को सहायता प्रदान की है.
Also Read: Honey Trap: पाकिस्तानी ISI महिला एजेंट ने 45 भारतीय जवानों को फंसाया अपने जाल में
ये था पूरा मामला
पूरा मामला पिछले 6 दिसंबर, 2017 का है. शंभु लाल ने कथित तौर पर मजदूर अफजरुल खान की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी और शव को आग लगा दी थी. घटना उदयपुर के पास की है. यह पूरी वारदात कथित तौर पर शंभु लाल रैगर के भतीजे ने कैमरे में रिकार्ड कर ली और उस वक्त उसके भतीजे की उम्र 15 साल थी. वहीं मृतक अफजरुलखान पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले का रहने वाला था. वर्तमान समय मेंशंभु का भतीजा उदयपुर के जुवेनाइल होम में बंद है और शंभु लाल रैगर जोधपुर जेल में बंद है. इसी महीने के शुरू में हिंदू संगठन सिंह वाहिनी के अध्यक्ष देवदत्त माजी शंभु के परिवार से मिलने पहुंचे और उसकी (शंभु) की पत्नी को 1 लाख रुपये का चेक दिया. उन्होंने उसके भतीजे की मदद की पेशकश भी की है.
Also Read: शामली: बेटियों की शादी के लिए पिता बन गया दारोगा, रिश्ता ढूढ़ रहा था कि..
माजी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
शुक्रवार को माजी ने पीएम नरेंद्र मोदी और नेशनल कमीशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स फॉर शिड्यूट ट्राइब को खत लिखकर शंभु रैगर के भतीजे की रिहाई की मांग की है. माजी ने अपने खत में लिखा है कि ये बच्चा गंदी राजनीति और प्रशासन के एक वर्ग की दलील का शिकार हुआ है. माजी का कहना है- ‘हिंदू होने के नाते ये हमारा कर्तव्य है कि हम इस परिवार के साथ खड़े रहें. कानून के मुताबिक शंभु लाल रेगर ट्रायर का सामना कर रहा है. लेकिन उसका भतीजा क्यों 1 साल से बंद है’?
Also Read: मेरठ: सपा कार्यकर्ता ने युवती को बनाया बंधक, 3 दिन तक करता रहा दुष्कर्म
मेरा बेटा बेगुनाह है
शंभु रैगर के भतीजे की मां का कहना है कि उसका बेटा बेगुनाह है. उससे मिलने तो दिया जाता है लेकिन ये नहीं पता कि प्रशासन उसके साथ क्या करना चाहता है. उसने दसवीं की परीक्षा भी दी. लेकिन सरकार ने अभी तक उसका परिणाम घोषित नहीं किया है. बच्चे के माता-पिता ने माजी से 3 जनवरी को मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई थी.
Also Read: आगरा: यूपी पुलिस के सिपाही पर लगा छात्र से मारपीट का आरोप, केस दर्ज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )