हरदोई: SOG बन ठगी करता था सस्पेंड सिपाही, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एसओजी (SOG) बन ठगी करने वाले सिपाही को पुलिस ने धर दबोचा. शहर के कोतवाल शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद मैनपुरी निवासी सिपाही ब्रज किशोर सिंह पुत्र शेर सिंह पुलिस लाइन में तैनात था.


वह एसओजी बनकर ठगी करने के मामले में 1 साल पहले सस्पेंड कर दिया गया था. जिसके बाद से वह फरार चल रहा था.


Also Read: बरेली: शिक्षक और छात्रों पर बनाया धर्म परिवर्तन करने का दबाव, मना करने पर किया फेल


कोतवाली में दर्ज थे मामले

सिपाही ब्रज किशोर सिंह के विरुद्ध शहर कोतवाली में कई मामले दर्ज थे. जिस पर उसकी तलाश की जा रही थी.


पुलिस टीम ने उसको माल गोदाम के पास से गिरफ्तार कर लिया. वह ट्रेन से कहीं भागने की फिराक में था. जिसके बाद कार्रवाई कर के उसे जेल भेज दिया गया है.


Also Read: मेरठ: दारोगा समेत 6 पुलिसकर्मियों को भेजा गया जेल, ‘दारू पार्टी’ की लालच में की घोर लापरवाही


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )