उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों की आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को जनपद शाहजहांपुर में फरुखाबाद के एक दारोगा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। वहीं, पुलिस जवानों को एक के बाद एक कर खोने के बाद भी पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी इन आत्महत्याओं की वजह का पता नहीं लगा पा रहे हैं।
मंत्री की सिक्योरिटी में आया था दारोगा
जानकारी के मुताबिक, मृतक दारोगा फर्रुखाबाद में मंगलवार को केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था, जिसने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। आनन-फानन में घायल दारोगा को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Also Read : बाराबंकी : लेडी कांस्टेबल मोनिका का सुसाइड नोट बरामद, एसएचओ और कांस्टेबल पर लगाए गंभीर आरोप
घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौकाए-वारदात से मिली तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि रिवॉल्वर दारोगा की कमर पर बंधी हुई है।
एक हफ्ते पहले हुआ था तबादला
जानकारी के मुताबिक मृतक दारोगा का नाम तार बाबू तरुण था। सूत्रों ने बताया है कि एक सप्ताह पहले ही सब इंस्पेक्टर तार बाबू का तबादला कानपुर जिले से फर्रुखाबाद जनपद में किया गया था।
Also Read : बाराबंकी : लेडी कांस्टेबल मोनिका का सुसाइड नोट बरामद, एसएचओ और कांस्टेबल पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं, दारोगी की मौत की सूचना मिलते ही मृतक दारोगा के घर में कोहराम मचा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, दरोगा मूलरूप से फिरोजाबाद के थाना टूंडला के गांव नगला सोना के रहने वाले थे। मामले की जांच की जा रही है।
https://twitter.com/rockstar7398/status/1047051729735442435
पंचर की दुकान में मारी गोली
पुलिस का कहना है कि पुलिस लाइन में तैनात दरोगा तार बाबू की ड्यूटी बार्डर पर शाहजहांपुर में थाना अल्लहगंज के कस्बा हुल्लापुर में लगाई गई थी। वह हुल्लापुर में केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला का इंतजार कर रहे थे। दरोगा तार बाबू को मंत्री के काफिले को स्कार्ट करना था। इसी बीच दरोगा ने एक पंक्चर की दुकान के अंदर जा कर खुदको सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली. इससे उनकी मौत हो गई।
कानपुर में गोली लगने से सिपाही की मौत
वहीं, कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के पापा चौकी में तैनात 57 वर्षीय सिपाही नरेश चंद्र यादव की सोमवार देर रात गोली लगने से मौत हो गई है। मृतक सिपाही के साथ गश्त पर गए साथी सिपाही ने बताया है कि जब वह एक स्थान पर रुक कर लघुशंका करने लगे, इसी बीच नरेश के सीने में गोली लग गई और वह मौके पर गिर गए।
Also Read : कानपुर : गश्त पर गए सिपाही को अचानक सीने में गोली लगने से मौत, परिजन बोले- बेटा नहीं कर सकता आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक नरेश साथी सिपाही वेदप्रकाश के साथ गश्त के लिए सरवनखेड़ा गए थे। इसी बीच वेदप्रकाश एक स्थान पर रुक कर लघुशंका करने लगे इस बीच उनके सीने में गोली लग गई और वह मौके पर गिर गए। यह देख साथी सिपाही वेदप्रकाश ने तुरंत अलाधिकारियों को सूचित किया और घायल नरेश को तुरंत रनियां के निजी अस्पताल ले गए जहां से उन्हें कानपुर रेफर किया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )