राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के त्रिलोकपुरी इलाके की रहने वाले दो बहनों का 2 दिन पहले अपहरण कर मेरठ (Meerut) में बलात्कार (rape) किया गया। दोनों बहनों को गुरुवार की सुबह मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के भूमिया पुल से बरामद कर परिजन सीधे पुलिस के पास लेकर पहुंचे। दोनों ने अनस और अजहर नाम के युवकों पर अपहरण और दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी है।
वहीं, पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश दी, लेकिन दोनों आरोपी वहां नहीं मिले। पुलिस का कहना है कि दोनों बहनों का आरोपी युवकों से प्रेम प्रसंग है। परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है। जानाकरी के मुताबिक, दिल्ली निवासी दोनों बहनें लॉकडाउन के दौरान लिसाड़ी गेट के तारापुरी क्षेत्र में आकर रह रही थीं। यहां इन दोनों का परिचय पड़ोस में रहने वाले अजहर और अनस से हो गया। बातचीत आगे बढ़ी और मिलना-जुलना शुरू हो गया। कुछ दिन पहले दोनों बहनों को परिजन वापस दिल्ली ले गए।
Also Read: लव जिहाद: छात्रा को भगाकर रेप करने वाले शादाब आलम को 20 साल की कैद, नोएडा की कोर्ट ने सुनाई सजा
इसके बाद 24 नवंबर को दोनों बहनें दुकान पर सामान लेने गईं, लेकिन वापस घर नहीं लौटीं। परिजनों ने काफी तलाश की, पर कोई खोज-खबर नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने त्रिलोकपुरी क्षेत्र के थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही दोनों बहनों को तलाशते हुए मेरठ पहुंच गए। यहां की पिल्लोखड़ी चौकी पुलिस को तहरीर देते हुए तारापुरी निवासी अनस व अजहर पर अपहरण का शक जताया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस परिजनों के साथ आरोपियों के घर पहुंची, लेकिन वहां युवतियां नहीं मिलीं। गुरुवार की सुबह होनों युवतियों ने फोन कर परिजनों को भूमियापुल तिराहे पर होने की जानकारी दी। यहां से परिजन दोनों को लेकर लिसाड़ी गेट थाने पहुंचे। युवतियों ने बताया कि अनस और अजहर ने उनका अपहरण कर लिया था। उन्हें अज्ञात स्थान पर रखकर दो दिन तक दुष्कर्म किया। युवती के परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने पर भी तहरीर दी है।
पुलिस का कहना है कि युवतियां लॉकडाउन के दौरान आरोपियों के पड़ोस में आकर किराए के मकान पर रही थीं। तभी से दोनों युवकों से युवतियों की जान पहचान हो गई थी। इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट प्रशांत कपिल ने बताया कि युवतियों की ओर से लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )