‘अब कभी नहीं करूंगा क्राइम’… सहारनपुर में सरेंडर करने थाने पहुंचा कुख्यात ड्रग तस्कर, मां के सामने खाई कसम

 

यूपी में योगी सरकार के राज में अपराधियों की शामत आई हुई है। इसी का नतीजा है कि प्रदेश भर में अपराधी खुद ही थानों में पहुंच पहुंच कर अपनी गलतियां मान रहे हैं। अपराधी खुद ही सरेंडर कर रहे हैं। मामला सहारनपुर जिले का है, जहां गंगोह पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई से घबराकर नशा तस्कर अपनी मां के साथ थाने पहुंचा। उसने किसी भी तरह के क्राइम से तौबा कर भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई है। इसके साथ ही उसने ये तक प्रण लिया है कि यदि वो किसी अपराध में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

छाती पर पोस्टर चिपका पहुंचा थाने

जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र के ग्राम बाढी माजरा का रहने वाला बिलाल ने आज अपनी मां के साथ थाना गंगोह में उपस्थित दर्ज कराई। बिलाल ने गंगोह के क्षेत्राधिकारी के सामने किसी भी तरह के अपराध दूर रहने का संकल्प लिया। बिलाल ने पुलिस के सामने कहा कि वह आज से कभी भी प्रकार का कोई अपराध नहीं करेगा। बिलाल अपनी छाती से चिपका पोस्टर लिए अपनी मां के साथ पहुंचा था। उसमें लिखा था कि मैं हर किस्म के अपराध से तौबा करता हूं और आज के बाद कोई अपराध नहीं करूंगा।

इस दौरान गंगोह के क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल शर्मा और थाना प्रभारी ने उसे हिदायत दी कि मेहनत-मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करे और भविष्य में अपराध की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी अपराध में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कौन है बिलाल

आपको बता दें कि बिलाल पुत्र जाहिद का अपराधिक इतिहास है। यह बाढी माजरा का कुख्यात बदमाश रहा है। बिलाल के खिलाफ थानों में कई मामले दर्ज हैं। थाना गंगोह और थाना कुतुब शेर में एनडीपीएस एक्ट के कई मामले दर्ज है। पिछले काफी समय से पुलिस इसे तलाश कर रही थी। लेकिन अब अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर अपराध न करने की कसम खाई है।

Also Read: अंबेडकरनगर में लव जिहाद, शाबाम ने धर्म छिपाकर युवती से की शादी, फिर निकाह कर दिया तीन तलाक, अब भाइयों से हलाला करने का बना रहा दबाव

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )