सिपाही ने जान जोखिम में डाल रोकी ‘लूटपाट’, बदमाशों ने तीन बार किया धारदार हथियार से हमला

अक्सर पुलिसवालों पर आपराधिक घटनाओं के दौरान मूक दर्शक बनकर देखने के आरोप लगते हैं। लेकिन इस बात को गलत साबित करने वाला मामला दिल्ली से सामने आया है। यहां एक शाम के समय एक लड़के से बदमाशों को लूटपाट करता देख सिपाही अपराधियों से जा भिड़ा। इस दौरान हथियारों से लैस बदमाशों ने सिपाही पर तीन बार धारदार हथियारों से हमला कर उसे घायल कर दिया।

 

हाथियारों से लैस बदमाशों से जा भिड़ा सिपाही

ड्यूटी खत्म करने के बाद अपनी बाइक से घर वापस लौट रहे एक सिपाही ने जब रास्ते में कुछ बदमाशों को एक लड़के से लूटपाट करते देखा तो उससे रहा नहीं गया। सिपाही ने तुरंत बाइक रोककर बदमाशों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान सिपाही निहत्था था और बदमाश तेज धारदार हथियारों से लैश थे, लेकिन फिर भी सिपाही ने अपराधियों से लोहा लिया।

 

Also Read : आतंकियों के निशाने पर UP के कई शहर, लखनऊ और कानपुर में ट्रैक हुई जाकिर मूसा की लोकेशन

जब सिपाही ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो अपराधियों ने सिपाही की गर्दन, और कान पर चाकू से तीन वार कर दिए, लेकिन सिपाही ने हार नहीं मानी। इस दौरान सिपाही को गंभीर चोटें आईं है, जिसके बाद सिपाही को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें बुधवार को छुट्टी दे दी गई।

 

Also Read : Video: श्रीनगर की जामिया मस्जिद में लहराया गया ISIS का झंडा, मीरवाइज उमर फारूक भी थे वहीं मौजूद

 

सूत्रों ने बताया है कि बीते मंगलवार की शाम करीब सात बजे आंबेडकर नगर थाने का घोषित अपराधी जुबैर अपने कुछ साथियों के साथ एक लड़के से लूटपाट की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान नेब सराय थाने में तैनात सिपाही सोहन लाल की बाइक से अपनी घर की ओर जा रहे थे। वर्दी में सिपाही को देखकर पीड़ित ने मदद की गुहार लगाई तो सिपाही ने भी बिना कुछ सोचे समझे अपराधियों से लोहा ले लिया।

 

Also Read: हाथरस: 5 साल की बच्ची से रेप के बाद सांप्रदायिक तनाव, आरोपी बोला- मदरसा में मौलवी ने यही तालीम दी थी

 

सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान बदमाशों ने सिपाही पर चाकू से तीन बार हमला किया, जिसकी वजह से सिपाही के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस ने इस वारदात के मुख्य आरोपी जुबैर को पकड़ लिया है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )