जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाते हुए हमला किया। इस काफिले में लगभग 1000 से ज्यादा जवान शामिल थे। खबरों के अनुसार, इस हमले में अभी तक 12 जवान शहीद हुए हैं। वहीं दर्जनों जवान गंभीर रूप से घायल हैं। यह हमला अवंतीपोरा में किया गया है। आतंकी संगठन जैश ने इस फिदायीन हमले की जिम्मेदारी ली है।
आईईडी लगा कर किया ब्लास्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकियों ने इस इलाके में पहले हाइवे खड़ी एक कार में प्लांट की गई आईईडी में ब्लास्ट किया और फिर सीआरपीएफ जवानों के वाहनों पर ऑटोमैटिक हथियारों से फायरिंग की गई। इस हमले में सीआरपीएफ का वाहन भी आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गया, इस हमले में 16 जवान घायल हुए। इस हमले के बाद जवानों को तुरंत श्रीनगर के हॉस्पिटल में शिफ्ट करने का काम शुरू किया गया, लेकिन अस्पताल में ले जाते वक्त 12 जवान शहीद हो गए।
इसके अलावा अन्य 10 से अधिक जवानों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराकर इनका इलाज शुरू कराया गया। जिस काफिले पर यह हमला हुआ, वह जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था और इसमें 2 हजार से अधिक जवान शामिल थे। आईजी सीआरपीएफ रविदीप सिंह के मुताबिक “काफिले में कई बस आ रही थी। आतंकियों ने आईईडी लगाकर हमला किया है। कई जवानों के घायल होने की सूचना है।”
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )