आजमगढ़ : SP के CUG नंबर से थानेदार को मिली वर्दी उतारने की धमकी, मचा हड़कंप…

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग किसी न किसी वजह से लगातार सुर्ख़ियों में बना रहता है. हाल ही में हैकर्स ने आजमगढ़ जिले के पुलिस कप्तान का ही CUG नंबर हैक कर लिया. जिसके बाद एक थानेदार को वर्दी उतरवाने की धमकी तक मिल गई, उनकी गलती महज इतनी थी कि उन्होंने एक गाड़ी पकड़ी थी. थानेदार को आवाज सुन शंका हुई तो उन्होंने एसपी के प्राइवेट नंबर पर बात की. तब पता चला कि एसपी ने फोन ही नहीं किया. जिसके बाद जांच शुरू हुई और मामले का खुलासा हुआ.

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला आजमगढ़ के अहरौला थाने का है. थानेदार संजय कुमार सिंह ने बताया कि उन्होने शुक्रवार को एक क्रेटा गाड़ी पकड़ी थी और उसे थाने में खड़ा कराया था. उसे छुड़ाने के लिए अमित मोहन तिवारी की तरफ से शुक्रवार से शनिवार शाम तक कई कॉल आए. वह थानेदार पर तरह-तरह से दबाव बना रहा था. यहां तक कि वर्दी उतरवाने की भी धमकी दे दी.

शनिवार शाम थानेदार के नंबर पर एसपी के सीयूजी मोबाइल नंबर से फोन आया और कहा गया कि कोई क्रेटा गाड़ी पकड़े हो, उसे तत्काल छोड़ दो. पुलिस कप्तान के नंबर से कॉल पर एसओ भी हड़बड़ा गए और जी सर कह कर फोन रख दिया लेकिन थानेदार को एसपी के सीयूजी से आए कॉल पर कुछ शक हुआ. जिस पर उन्होंने कुछ ही देर बाद एसपी के प्राइवेट नंबर पर कॉल किया और गाड़ी छोड़ने के लिए फोन करने की बात के मामले के बारे में पूछा. जिस पर एसपी ने इंकार किया.

केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू

इसके बाद मामले में एसपी ने एसओ को तत्काल मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया. जिस पर एसओ संजय कुमार सिंह ने करनपुर निवासी अमित मोहन तिवारी समेत कुछ अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

ALSO READ : अमरोहा में तैनात सिपाही की मुजफ्फरनगर में मौत, 4 दिन पहले ही लिया था 1 महीने का अवकाश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )