साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड से उड़ा लिए 1.98 करोड रूपये

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। कैंट थाना क्षेत्र के पैडलेगंज की रहने वाली रिटायर्ड अधीक्षक सीमाक्षेत्र, राधिका त्रिपाठी से जालसाज महिला ने एसबीआई के कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर 1 करोड 98 लाख 80 हजार रूपये उड़ा लिए। महिला ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर उन्हें अपना शिकार बना लिया। जालसाजी की जानकारी होने पर पीड़िता नें कैंट पुलिस को शिकायती पत्र देकर केस दर्ज करवाया।

Also Read शहीदों को याद करते हुए 5 दिवसीय शहीद स्मृति अभियान की शुरुआत

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनके पास एसबीआई का एक कार्ड था जिसे बन्द करवाने के लिए उन्होने एसबीआई मोहद्दीपुर शाखा में निवेदन किया था। 9 मार्च की शाम करीब 4 बजे उन्हें एक फोन आया जिसपर रिद्धि नाम की महिला ने खुद को एसबीआई क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट गुडगांव का बताते हुए कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया गया है और आपको दूसरा कार्ड भेज दिया गया है। महिला ने कार्ड को सक्रिय करने और लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ओटीपी ले लिया। दो दिनो बाद जब पीड़िता अपने मोहद्दीपुर स्थित एसबीआई की शाखा पर पहुचीं तो पता चला की उनके 4 क्रेडिट कार्ड से कुल 1 करोड 98 लाख 80 हजार रूपये निकल गया है। आनन फानन में उन्होने सभी कार्ड को ब्लाक करवाया और थाना पुलिस को जालसाजी की शिकायत की।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं