बॉलीवुड: इंडस्ट्री की दंगल गर्ल फातिमा सना शेख ने पहली बार उनके और आमिर खान के लिंकअप पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. फातिमा सना शेख और आमिर खान ने दंगल और ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान में एक साथ काम किया है. फिल्म दंगल में आमिर खान ने फातिमा सना खान के पिता का किरदार निभाया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. उसके बाद फातिमा सना शेख फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान में भी आमिर खान के साथ काम करतीं दिखीं जिसकी शूटिंग के दौरान दोनों को काफी करीब देखा गया. अब लंबे समय के बाद फातिमा शेख ने इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में फातिमा सना शेख ने कहा कि पहले उन्हें इस तरह की बातें बहुत परेशान करती थीं. उन्हें बहुत बुरा लगता था. लेकिन अब धीरे-धीरे उन्होंने इन बातों का बुरा मानना बंद कर दिया है.
फातिमा सना शेख ने फिल्म ‘दंगल’ से ही बॉलीवुड में नया मुकाम बनाया है. उन्होंने कहा कि पहले वो ऐसे सिचुएशन से निपटना नहीं जानती थीं, लेकिन अब वक्त के साथ वो ऐसी बातों से खुद को संभालना सीख गईं हैं. फातिमा सना शेख ने कहा- ऐसे लोग जो आपके बारें में कुछ भी नहीं जानते वो ऐसे कैसे लिख या बोल सकते हैं. जो लोग उनको पढ़ते होंगे वो उनके बारें में क्या सोचेंगे.
देखिये फातिमा सना शेख की हॉट पोस्ट…
Also Read: पूनम पांडे ने अपनी जीभ से किया इतना बेहूदा काम, फैंस बोले- @#$ पोर्न स्टार…
फातिमा सना शेख का कहना है- वो नहीं चाहती कि लोग उनके बारे में गलत सोचें, उनके बारे में ये सोचें की वो एक गलत इंसान है. फातिमा ने कहा कि ऐसी चीजे उन्हें अब ज्यादा परेशान नहीं करती लेकिन फिर भी कभी –कभी वो ऐसी बातों से परेशान हो जाया करती हैं. फातिमा सना शेख ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म चाची 420 में भी काम किया था.
Also Read: TV एक्ट्रेस प्रियंवदा कांत की 25 हॉट & सेक्सी पोस्ट, युवाओं की बढ़ाई धड़कने
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )