अब 5-12 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, Covaxin, ZyCovD और Corbevax को मिली मंजूरी

एक बार फिर से बढ़ते कोरोना के देखते हुए सरकार चिंता में है. दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बच्चों के संक्रमित होने की खबरें सामने आ रहीं हैं. एक्सपर्ट का भी कहना है कि इस बार बच्चों को भी वयस्कों की तरह ही कोरोना का खतरा है. इसी बीच आज एलान किया गया है कि, अब 5-12 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी. ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया ( DCGI) ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दे दी. इसको मिला कर आज वैक्सीन के मामले में तीन बड़े फैसले लिए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया है कि ड्रग्स रेगुलेटर ने 6 से 12 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सीन और 5 से 12 साल के बच्चों के लिए कोर्बीवैक्स के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा जायडस कैडिला की जायकोव-डी को भी 12 साल से ऊपर के लोगों पर इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है.

यानी की 5-6 साल के बच्चों को बायोलाजिकल ई की कार्बेवैक्स लगाई जाएगी. साथ ही 6-12 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन के दो विकल्प हैं- भारत बायोटेक की कोवैक्सीन व कार्बेवैक्स. फिलहाल, देश में 12 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है और 5 साल से ऊपर के बच्चों का वैक्सीनेशन कब से शुरू होगा, इस बारे में कुछ दिन में पता चल जाएगा.

वैक्सीनेशन पर क्या तीन बड़े फैसले हुए?-

पहलाः 6 से 12 साल के बच्चों को कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी. कोवैक्सीन अभी 15 साल से ऊपर के लोगों को लगाई जा रही है.-

दूसराः 5 से 12 साल की बच्चों पर कोर्बीवैक्स (Corbevax) के इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है.

तीसराः जायडस कैडिला की जायकोव-डी को 12 साल से ऊपर के लोगों पर इस्तेमाल की मंजूरी मिली. जायकोव-डी अभी तक वयस्कों को ही लगाई जा रही थी.

फार्मा जेट इंजेक्टर से दी जाती है जायकोव-डी वैक्सीन

बता दें कि, कोरोना वायरस से बचाने वाली बाकी वैक्सीन सिरिंज के जरिए लगती है, जबकि जायकोव-डी वैक्सीन (Zycov-D Vaccine) को लगाने के लिए Pharma Jet Injector की मदद ली जाएगी. इसमें लगवाने वाले को काफी कम दर्द होगा. जायकोव-डी वैसे तीन डोज की वैक्सीन है. इसकी पहली डोज लगाने के 28 दिन बाद दूसरी और 56 दिन बाद तीसरी डोज लगाई जाती है, लेकिन बच्चों को फिलहाल इसकी दो डोज ही लगाई जाएगी.

Also Read: बिजली कटौती पर CM योगी ने जताई नराजगी, कहा- बिल नहीं भरने पर तुरंत लाइन काटना ठीक नहीं

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )