दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में फ्यूचरप्रेन्यूर्स कार्यक्रम का आयोजन

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में “फ्यूचरप्रेन्योर्स” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो विश्वविद्यालय के हीरक जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम 23 मार्च, 2024 को व्यवसाय प्रशासन विभाग, डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में आयोजित किया गया था।

इस कार्यक्रम में 26 टीमों ने भाग लिया, जिनमें व्यवसाय प्रशासन विभाग, वाणिज्य विभाग, कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, गोरखपुर जैसे संस्थानों के छात्र शामिल थे। यह कार्यक्रम प्रारंभिक चरण का हिस्सा था, जिसमें चयनित टीमें 29 मार्च 2024 को आयोजित होने वाले अंतिम चरण में भाग लेंगी।

Also Read : गोरखपुर विश्वविद्यालय ने IIRF रैंकिंग 2025 में प्राप्त की बड़ी उपलब्धि, देश के शीर्ष सरकारी बी-स्कूल्स में शामिल

टीमों के विचारों को सीए मनीष केडिया (उद्योगपति, वेंचर कैपिटलिस्ट और विभाग के पूर्व छात्र), सीए प्रवीण अग्रवाल (प्रसिद्ध सीए और विभाग के पूर्व छात्र), श्री नितिन मातान्हेलिया (पूर्व छात्र, उद्योगपति, हीरो मोटोकॉर्प, गोरखपुर के संस्थापक और निदेशक) और रवि शंकर शुक्ला (रेडीमेड गारमेंट्स उद्योग के अध्यक्ष) जैसे पैनल सदस्यों द्वारा स्क्रीनिंग और विश्लेषण किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपने नवीन विचारों को साझा किया, जैसे कि मानसिक जागरूकता ऐप “कैल्मसोल”, स्वास्थ्यवर्धक मसालों से युक्त 2 मिनट की मसाला चाय “ऑरा”, बिना किसी संरक्षक के गाजर के खमीर से बना “द प्योर”, हाइड्रोफोबिक वर्टिकल फ्रेमिंग “उर्बा हाइड्रो” और आवासीय सुरक्षा पर एक विचार और अन्य नवीन और स्थायी व्यवसायिक विचार। प्रतिभागियों ने अपने विचारों को सक्रिय रूप से प्रस्तुत किया और उठाए गए प्रश्नों और सुझावों का सकारात्मक रूप से उत्तर दिया।

Also Read : गोरखपुर विश्वविद्यालय में एल्युमिनाई मीट में जुटे समाजशास्त्र के पूर्व छात्र

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन समारोह और प्रो. एस.वी. पाठक (विभागाध्यक्ष और डीन, व्यवसाय प्रशासन और वाणिज्य विभाग, डीडीयू) द्वारा स्वागत भाषण से हुई। प्रतिभागी टीमों को भागीदारी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और अंतिम धन्यवाद ज्ञापन प्रो. एके गुप्ता द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुरुचि श्रीवास्तव और श्रीमती तोजस्वी दुबे ने किया । व्यवसाय प्रशासन और वाणिज्य विभाग के संकाय सदस्य पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं