पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyaya) की 106वीं जयंती पर देश आज उन्हें नमन कर रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
सीएम योगी ने चारबाग में चारबाग में दीनदयाल स्मृतिका में पुष्पांजलि के बाद अपने सरकार आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में किसानों के साथ ही अन्य लाभार्थियों को उपहार प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल जी को मेरा नमन। भारत माता के वीर सपूत को मेरी श्रद्धांजलि। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रेरणा से आज देश तथा प्रदेश में काम हो रहे हैं। उनका दर्शन सरकारों के लिए बड़ा मार्गदर्शक है।
श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के लिए सरकार की संवेदना को झकझोरने का कार्य किया था।
आज डबल इंजन की भाजपा सरकार उनके 'अंत्योदय' के संकल्प को पूर्ण कर रही है। pic.twitter.com/sZ1TvKqnPj
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 25, 2022
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंडित दीनदयाल के सपने को नरेन्द्र मोदी सरकार पूरा कर रही है। उनके दर्शन पर ही ही स्वास्थ्य बीमा का कवर देने का काम किया जा रहा है। उनका दर्शन सरकारों के लिए मार्गदर्शिका है। पंडित जी ने अंत्योदय की बात कही थी। मोदी सरकार ने उनकी प्रेरणा से गरीबों को लाभ दिया। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में चार करोड़ परिवार को बिजली कनेक्शन मिला है। कोरोना संक्रमण काल की आपदा के समय 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन भी दिया गया।
Also Read: CM योगी बोले- युद्धस्तर पर हो निर्माण कार्य, 6 माह में पूरा कराएं विंध्य कॉरिडोर का कार्य
सीएम योगी ने किसानों को मुफ्त में तोरिया और सरसों के बीज की मिनी किट प्रदान करने के दौरान कहा कि डबल इंजन की सरकार संकट में किसानों के साथ ही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज किसानों को तोरिया व सरसों के बीज के मिनी किट के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थियों को मेरी पालिसी मेरा हाथ प्रमाण पत्र और पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों को सोलर सिंचाई पंप के स्वीकृति पत्र का वितरण किया।
इसके साथ ही राजकीय कृषि प्रक्षेत्रों के लिए 21 ट्रेक्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार संकट में सदैव अन्नदाताओं के साथ खड़ी रही है। उन्होंने किसानों से गांव आधारित प्राकृतिक खेती को अपनाने की अपील की। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आज प्रदेश के हर जिले में कार्यक्रम होंगे। भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल जयंती पर प्रदेश कार्यालय से बूथ स्तर तक कार्यक्रम करेगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )