अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंची दीपिका पादुकोण, ड्रेस के चलते हुईं ट्रोल, लोग बोले – उर्फी जावेद की बड़ी बहन

दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म गहराइयां ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शकुन बत्रा की फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से बिना किसी कट के पास कर दिया गया है। इस बीच गहराइयां की टीम ने सेलेब्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इस स्क्रीनिंग पर फिल्म के सितारों से लेकर बॉलीवुड के सेलेब्स ने शिरकत की। इस दौरान दीपिका का लुक देखकर हर कोई हैरान रह गया। लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। लोगों ने उन्हें उर्फी जावेद की बहन तक बोल दिया।

वीडियो हुआ वायरल

जानकारी के मुताबिक, गहराइयां की स्पेशल स्क्रीनिंग में दीपिका पादुकोण ने ब्लैक कलर की ब्रालेट के साथ शाइनिंग मैचिंग जैकेट पहनी थी। इसके साथ उन्होंने नियॉन कलर की मिनी स्कर्ट भी डाली थी। अपने इस पूरे लुक में दीपिका पादुकोण काफी हॉट और बोल्ड दिख रही थीं। इस ड्रेस में अभिनेत्री के वीडियो को सिलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ट्वीटर पर भी उनका वीडियो बेहद वायरल हो रहा है

https://twitter.com/crazy4bolly/status/1491441557018669059?t=mRWxp-aBOea3gmP9mEXxLg&s=19

दीपिका पादुकोण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दीपिका पादुकोण को ऐसी ड्रेस पहनने के लिए ट्रोल कर दिया है।

लोग बोले उर्फी की अमीर बहन

दीपिका को ट्रोल करते हुए kalrach18 नाम के यूजर ने दीपिका पादुकोण के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘उर्फी जावेद की बड़ी बहन।’ negiabha ने लिखा है, ‘यह अपना चार्म खो रही हैं।’ kansalanu1971 नाम के यूजर ने तो अपने कमेंट में लिखा, ‘जब मूवी न चले तो कपड़े छोटे करते जाओ।’ terabaaploduchup ने लिखा है, ‘उर्फी जावेद की बड़ी बहन है ये तो, बस थोड़ी ज्यादा अमीर है ये।’

Also read: Lata Mangeshkar Passes Away: थम गया सुरों का सिलसिला, 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर का निधन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )