मुजफ्फरनगर में पुलिस जवानों को मिला सबसे बेहतर लंच, SSP के निर्देश पर की गई व्यवस्था

आज यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान चल रहा है। जिसके चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ड्यूटी पर केंद्रीय बलों के साथ साथ यूपी पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है। इन जवानों के खाने की जिम्मेदारी इलाके के थाना प्रभारी की होती है। ताकि कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान न तो भूखा रहे और न ही खाने के इधर उधर भटके। आज सुबह से ही सभी ड्यूटी पॉइंट्स पर खाना पहुंचाया जा रहा था। जिसकी तस्वीरें पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर बने अपने ग्रुप में अपलोड कर रहे थे। इसी क्रम में इस ग्रुप में सबसे ज्यादा सराहना मुजफ्फरनगर में मिले खाने की हो रही है। ये खाना एसएसपी के निर्देशन के बाद जवानों तक पहुंचाया जा रहा है।

इन जिलों में हो रहे मतदान

जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में शामली की तीन, मुजफ्फरनगर की छह, मेरठ की सात, बागपत की तीन, गाजियाबाद की पांच, हापुड़ की तीन, गौतमबुद्ध नगर की तीन, बुलंदशहर की सात, अलीगढ़ की सात, मथुरा की पांच, आगरा की नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। इन सभी सीटों पर 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न होने पाए। सुरक्षा के मद्देनजर पहले चरण में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनमें से 724 कंपनियां बूथ ड्यूटी पर तैनात की गई हैं। इन सभी के लिए खाने का इंतजाम भी शासन द्वारा किया जाता है।

मुजफ्फरनगर पुलिस ने दिया स्वादिष्ट खाना

इसी के चलते जब मुजफ्फरनगर में थाना प्रभारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को खाना पहुंचाया तो सब बेहद खुश हो गए। दरअसल, चुनाव ड्यूटी से पहले ही एसएसपी अभिषेक यादव ने सभी थाना प्रभारियों को ये निर्देश दिए थे कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को को खाना उपलब्ध कराया जाए वो देखने में और खाने में दोनों में बेहतर होना चाहिए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर मुजफ्फरनगर में मिले खाने की तस्वीरें आज सामने आई। तस्वीर शेयर करते हुए पुलिसकर्मियों ने भी अपने अपने सीनियर की सराहना की है। उनका कहना है कि अगर ऐसा ही खाना मिल जाए तो पेट भी भर जाता है और भूखा भी नहीं रहना पड़ता।

https://m.facebook.com/groups/535538083461425/permalink/1633823300299559/

Also read: UP Election: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों तक पहुंचाया गया खाना, कई जगह सिपाही बोले- अफसर खा गए भोजन के पैसे

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )