बॉलीवुड: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने करवाया है अपनी शादी का इंश्योरेंस, ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी ने पॉलिसी बॉन्ड जारी किया है. मुंबई के बलाड़ स्टेट ऑफिस की तरफ से जारी किए गए ऑल रिस्क पॉलिसी बॉन्ड जारी किया गया है जो रणवीर सिंह भवनानी के नाम पर है. पॉलिसी कवर पांच दिनों तक का है यानी twelve तारीख से लेकर 16 तारीख तक जिसमें शादी का वेन्यू पूरी तरह इंशोरेंस कवर होगा.
पॉलिसी बॉन्ड के मुताबिक 12-16 नंवबर के बीच इंश्योरेंस की गई प्रॉपर्टी में अगर आग लगती है, भूकंप आता है, पानी से कोई नुकसान होता है, चोरी होती है, धमाका होता है, हवाई जहाज से कोई दुर्घटना होती है, डाका पड़ता है, बाढ़ या तूफान आता है तो इंश्योरेंस कंपनी पैसा देगी. पॉलिसी में इस दौरान अगर को हिंसा या दंगा होता है और उसकी वजह से कोई नुकसान होता है तो वो भी कवर माना जाएगा.
Also Read: शर्लिन चोपड़ा ने शेयर की ऐसी मदहोश फोटो, फैंस ने कहा- सब कुछ दिखाने के लिए शुक्रिया