लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ चंद्रमोहन ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. प्रदेश प्रवक्ता ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मौकावादी विचारधारा के पोषक बताया है. उन्होंने कहा यही वजह है कि उन्होंने मौका देखकर अपने पिता मुलायम सिंह यादव को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाकर खुद अध्यक्ष बन बैठे. मौकावादी विचारधारा के चलते ही अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव को भी पार्टी में हाशिए पर ढकेल दिया. उन्होंने अपने परिवार में ही नहीं बल्कि राजनीतिक सहयोगियों के साथ भी मौका देखकर अपना पाला बदला है.
Also Read: दसॉल्ट के CEO ने राफेल डील पर कांग्रेस के आरोपों को नकारा, बोले- राहुल गाँधी झूठ फैला रहे हैं
प्रदेश प्रवक्ता डॉ चंद्रमोहन ने कहा कि पिछले साल विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी सपा के साथ कांग्रेस का गठबंधन किया और अब उन्हें कांग्रेस में कई खामियां नजर आ रही हैं. लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव की मौकावादी विचारधारा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के साथ चुनावी गठबंधन की तैयारी कर रही है.
Also Read: इकाना के बाद अब लखनऊ के जू का नाम भी अटल जी के नाम पर करने की तैयारी में योगी सरकार
उन्होंने कहा सोमवार को लखनऊ के आयोजित एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव का यह कहना कि कुछ लोग डॉ. आंबेडकर की विचारधारा और डॉ.लोहिया की विचारधारा को एक नहीं होने दे रहे हैं. असल में अखिलेश यादव की मौकावादी विचारधारा से ध्यान बंटाने की रणनीति ही है. अखिलेश यादव को न तो समाजवादी विचारधारा का ही कुछ ज्ञान है और न ही आंबेडकरवादी विचारधारा का. उनकी मौकावादी विचारधारा किसी को भी किसी भी वक्त धोखा दे सकती है.
Also Read: अयोध्या-मथुरा में शराब और मीट बैन करने की तैयारी में योगी सरकार
यह विचारधारा भ्रष्टाचार हितैषी है और जनता को भी अब सबकुछ समझ में आ गया है. इसी का नतीजा था कि पिछले विधानसभा चुनाव में जनता ने सपा को बुरी हार दी. अगले लोकसभा चुनाव में भी जनता अखिलेश यादव को और बुरी हार देने का मन बना चुकी है.
Also Read: पर्यावरण को लेकर योगी सरकार सख्त, प्रदूषण फैलाने वाले 319 संस्थानों को भेजा नोटिस
प्रदेश प्रवक्ता डॉ चन्द्रमोहन ने कहा कि इसी डर के कारण अखिलेश यादव अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत ही नहीं जुटा पा रहे हैं. अपनी सरकार के दौरान जिस पार्टी को अखिलेश यादव ने जमकर कोसा, उसके समर्थकों का जमकर उत्पीड़न किया, आज उन्हें उसी पार्टी बसपा में अपने लिए मौका दिख रहा है.
Also Read: अखिलेश की बढ़ी मुश्किलें, सपा के पूर्व मंत्री और विधायक समेत 200 से अधिक ने थामा शिवपाल का दामन
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा अखिलेश यादव की मौकावादी विचारधारा को जनता तभी समझ गई थी. जब उन्होंने अपने पिता को पद से हटाकर सपा प्रमुख का पद पर कब्जा किया था. बाद में जनता विधानसभा चुनाव में मौका पाते ही अखिलेश को सत्ता से बेदखल किया और एक बार फिर आगामी लोकसभा चुनाव में मौका मिलते ही सपा प्रमुख को सबक सिखायेंगी.
Also Read: भाजपा से गठबंधन कर सकती है शिवपाल की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )