दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल और जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने मोहम्मद यासीन (Mohammad Yasin) नामक के एक शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वह लश्कर ए तैयबा एवं अल बद्र जैसे आतंकवादी संगठनों को हवाला के जरिए फंड पहुंचा रहा था। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान उसने बताया है कि दक्षिण अफ्रीका से सूरत और मुंबई में हवाला के जरिए पैसे भेजे जा रहे हैं। इसके बाद अलग-अलग कूरियर के जरिए इस फंड को जम्मू कश्मीर भेजा जाता है।
हवाला एजेंट ने कबूली आतंकी संगठनों तक पैसे पहुंचाने की बात
केंद्रीय एजेंसियों की मदद से दिल्ली पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान हवाला एजेंट मोहम्मद यासीन को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस एवं जम्मू कश्मीर पुलिस के लिए इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
Delhi Police's Special Cell & J&K police, with the help of central agencies, apprehended one Mohd. Yaseen from Delhi. He was working as an agent in Hawala money terrorism related to the funding of terror outfits LeT & Al Badr: Delhi Police pic.twitter.com/7xqYx6Uj9z
— ANI (@ANI) August 19, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हवाला एजेंट मोहम्मद यासीन ने कश्मीर के आतंकी संगठनों तक 10 लाख रुपए पहुंचाने की बात कबूली है। इस रकम का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए हुआ। खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट किया था कि मीना बाजार इलाके से कोई व्यक्ति हवाला के जरिए जम्मू-कश्मीर फंड पहुंचा रहा है।
इस इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस ने जाल बिछाकर यासीन को गिरफ्तार किया। एजेंट की गिरफ्तारी तुर्कमान गेट से हुई। यासीन लोगों को दिखाने के लिए मीना बाजार में कपड़े का कारोबार करता था, लेकिन उसका असली काम विदेशों से आने वाले पैसों को घाटी में आतंकी संगठनों तक पहुंचाना था। मोहम्मद यासीन से पूछताछ के दौरान हवाला के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )