राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान कट्टरपंथी मुस्लिमों द्वारा की गई हिंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार (Accused Mohammad Ansar) के आम आदमी पार्टी (AAP) से संबंध होने के आरोप लगे हैं। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने आरोपी लगाया है कि शोभायात्रा में दंगा करने वाला मोम्मद अंसार आम आदमी पार्टी का पदाधिकारी है।
आप के कार्यकर्ता फैलाते हैं दंगा
बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दावा किया है कि मोहम्मद अंसार आम आदमी पार्टी का पदाधिकारी है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल केवल बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, जबकि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता ही दिल्ली में दंगा फैलाते हैं।
‘दिल्ली में शांति कायम करना केंद्र की जिम्मेदारी है’ वाले अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल का क्या काम है। क्या उका काम केवल दिल्ली में अशांति फैलाने वाले रोहिग्यां और बांग्लादेशियों को मुफ्त बिजली-पानी देने भर का है। इनको केजरीवाल दिल्ली में दामाद की तरह बसाते हैं और फिर ये यमुनापार और जहांगीरपुरी जैसे इलाके में दंगे कर देश और दिल्ली का माहौल खराब करते हैं।
State President Shri @adeshguptabjp & LOP Shri @RamvirBidhuri are visiting the violence affected Jahangirpuri to take stock of the situation. https://t.co/msWSJWdV8m
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) April 17, 2022
बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया कि इस हिंसा को लेकर उनकी दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर से बात हुई है और उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। घटना वाली जगहों पर भारी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया है। आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली दंगे के आरोप में पकड़ा गया अंसार आप का पदाधिकारी है और आप के विधायक और मंत्रियों के साथ कई तस्वीरें हैं।
2009 में चाकू के साथ गिरफ्तार हुआ था मोहम्मद अंसार
हमने तो पहले ही कहा था की जहांगीर पुरी हिंसा के पीछे भी कोई @AamAadmiParty का नेता ही निकलेगा ये वही मोहम्मद अंसार हैं जिसने दंगाइयों का नेतृत्व कर हिन्दुओं पर गोली ,पत्थर आगजनी तलवारे चलवाई।
अब कहाँ मुंह छिपाओगे पापी @ArvindKejriwal pic.twitter.com/gYA74oqeg1
— Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) April 18, 2022
गौरतरलब है कि जहांगीरपुरी हिंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार की दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए-एनआरसी विरोधी आंदोलनों के दौरान भी भूमिका सामने आई थी। उसपर पहले से ही हमला करने के 2 मामले चल रहे हैं। जहांगीरपुरी का अंसार कबाड़ी का काम करता है। दिल्ली पुलिस ने उसे फरवरी 2009 में पहली बार चाकू के साथ गिरफ्तार किया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )