Delhi Blast: यूपी के 200 डॉक्टर जांच के दायरे में, कश्मीर से आए डॉक्टर–स्टूडेंट्स पर भी सख्त निगरानी

दिल्ली ब्लास्ट (Delhi Blast)और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल (Faridabad Terrorist Module) मामले में लखनऊ (Lucknow) की डॉ. शाहीन (Dr. Shaheen) समेत कई डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की गहराई से पड़ताल में जुट गई हैं। जानकारी के अनुसार, जांच दल की नजर अब उत्तर प्रदेश में कार्यरत करीब 200 डॉक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट्स पर है। इनमें से कई के बारे में कहा जा रहा है कि वे संदिग्ध संपर्कों में हो सकते हैं।

डॉ. शाहीन का विदेशी नेटवर्क

फरीदाबाद की अल फला‍ह यूनिवर्सिटी से गिरफ्तार डॉ. शाहीन के बारे में सूत्रों का दावा है कि उसने पाकिस्तान सहित कई देशों में नेटवर्क खड़ा किया था। बताया गया है कि उसके संपर्क में पाकिस्तान सेना से जुड़े डॉक्टर और कश्मीरी मूल के कई मेडिकल छात्र भी थे। इन व्यक्तियों की गतिविधियों और संभावित कड़ियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अब विस्तृत जांच कर रही हैं।

Also Read: दिल्ली धमाके के बाद अब लखनऊ पर भी खतरे के बादल!

यूपी के 200 डॉक्टरों की सूची पर कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, डॉ. शाहीन उत्तर प्रदेश में सक्रिय 30–40 डॉक्टरों के संपर्क में थी, जिसके चलते एटीएस ने करीब 200 कश्मीरी मूल के डॉक्टरों और छात्रों की सूची तैयार की है। एटीएस की एक टीम जल्द ही श्रीनगर जाकर इन संपर्कों की पुष्टि करने और संबंधित लोगों से पूछताछ करने की तैयारी में है। लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर सहित कई शहरों के अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टर भी जांच के दायरे में हैं।

डॉ. अदील से जुड़े लोगों पर भी नजर

सहारनपुर (Saharanpur) से गिरफ्तार डॉ. अदील (Dr. Adil) से जुड़े लोगों की तलाश भी जारी है। जानकारी के मुताबिक, डॉ. अदील की शादी हाल ही में 4 अक्टूबर को हुई थी, जिसमें सहारनपुर के कई डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ शामिल हुआ था। जांच एजेंसियों ने इस समारोह में आए सभी लोगों की सूची तैयार कर ली है और उनसे भी पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास चलती कार में धमाका हुआ था, जिसमें कार में सवार डॉ. उमर की मौके पर ही मौत हो गई थी।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)