Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर प्रचार अभियान अपने चरम पर है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार (30 जनवरी) को आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थन में प्रचार किया। अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर के ‘आप’ के उम्मीदवार अनिल झा के समर्थन में वोट देने की अपील की। इस रोड शो में भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।
अखिलेश यादव का बीजेपी पर जोरदार हमला
अखिलेश यादव ने इस मौके पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की “बेईमानी का सफाया” होना तय है। उन्होंने कहा, “झाड़ू बीजेपी की बेईमानी को खत्म करने जा रही है।” उन्होंने उपस्थित जनता से अपील करते हुए कहा, “आप सभी मिलकर बीजेपी का सफाया कीजिए, झाड़ू के पक्ष में वोट कीजिए।”
कांग्रेस का नाम लिए बिना वोट की अहमियत बताई
अखिलेश यादव ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि एक भी वोट खराब नहीं होना चाहिए। उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस चुनाव में हर एक वोट ‘आप’ के चुनाव चिन्ह पर ही डाला जाए ताकि बीजेपी को हराया जा सके। उन्होंने कहा, “बीजेपी के लोग अब कह रहे हैं कि हम अरविंद केजरीवाल की योजनाओं को बंद नहीं करेंगे, जो इस बात का प्रमाण है कि वे इन योजनाओं से डर गए हैं।”
AAP के मॉडल की अखिलेश ने कि तारीफ
अखिलेश यादव ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को भी सराहा। उन्होंने कहा, “आप के काम और विकास ही सबसे बड़ा प्रमाण है। शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए जो काम किए गए हैं, वह न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी उदाहरण बन चुके हैं। लोग इस मॉडल का अध्ययन कर उसे अपने यहां लागू करना चाहते हैं।”अखिलेश यादव ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा, आपका वोट खराब नहीं होना चाहिए। सभी को एकजुट होकर ‘आप’ के उम्मीदवार अनिल झा के पक्ष में वोट देना है। वह आपके हर दुख-दर्द में आपके साथ खड़े रहेंगे।