Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल करेंगे। जानकारी के अनुसार, यह बैठक आज सुबह 11:30 बजे होगी।
ऑपरेशन लोटस के आरोप
बैठक के आयोजन के पीछे “ऑपरेशन लोटस” के आरोपों का असर बताया जा रहा है। शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे और आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उनके कुछ विधायकों को पैसे के बदले पार्टी बदलने का ऑफर दिया है।
संजय सिंह का आरोप
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि दिल्ली में नतीजों से पहले ऑपरेशन लोटस शुरू हो चुका है। उनका कहना है कि पार्टी के सात विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है। यह आरोप ऐसे समय में सामने आए हैं जब चुनाव की काउंटिंग से पहले सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं।
केजरीवाल ने एग्जिट पोल पर उठाए सवाल
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल पर भी सवाल उठाए हैं, जिसमें कुछ एजेंसियां दावा कर रही हैं कि बीजेपी को 55 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर यह स्थिति सच होती, तो उनके उम्मीदवारों को फोन क्यों किए जाते। केजरीवाल का मानना है कि एग्जिट पोल का माहौल बनाकर उम्मीदवारों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।
दिल्ली चुनाव की मतगणना की सुरक्षा
शनिवार को होने वाली मतगणना को लेकर चुनाव आयोग और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े उपाय किए हैं। सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रूप से रखा गया है, जहां राजधानी की 19 जगहों पर कुल 70 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि EVM और वीवीपैट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं और तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.