‘बंगाली भाषा में लग रहे थे नारे, मीट काटने वाले चाकू से कर रहे थे वार’, दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा में घायल SI ने बयां किया खौफनाक मंजर

हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा (Delhi Jahangirpuri Violence) में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इन्हीं में एक हैं मेधा लाल जो कि दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर हैं. मेधा लाल ने मीडिया को आंखो देखा खौफनाक मंजर बयां किया है. उन्होंने बताया कि उपद्रवही बंगाली भाषा में नारे लगा रहे थे, साथ ही कुछ लोग मीट काटने वाले चाकू से हमला कर रहे थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोभायात्रा जब मस्जिद इलाके से निकली उसके बाद ही हिंसा भड़की. बतां दे कि इस हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अभी तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

जहांगीरपुरी थाने में तैनात दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर मेधा लाल मीणा के हाथ में गोली लगी है. मेधा लाल ने कहा, ‘दोनों तरफ कम से कम एक हजार लोग थे. पथराव कर रहे थे. भीड़ में से किसी ने फायरिंग कर दी. मुझे गोली मार दी गई. दिल्ली के जहांगीरपुरी में एसआई मेधा लाल मीणा समेत करीब छह पुलिसकर्मी घायल हो गए, हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि चोट कैसे लगी. गोली मेधा लाल के हाथ में लगी और निकल गई. सभी घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जहांगीरपुरी में तैनात इंस्पेक्टर राजीव रंजन के बयान के अनुसार, एफआईआर में कहा गया है कि शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी, जब यह सी-ब्लॉक जामा मस्जिद के पास पहुंची तो अंसार नाम का एक शख्स अपने 4-5 अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा और शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगा. इसके बाद में दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया.

बता दें कि उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि शाम करीब छह बजे हुई हिंसा में पथराव हुआ और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया. जहांगीरपुरी और अन्य संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है. दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और नागरिकों से सोशल मीडिया पर अफवाहों और फर्जी खबरों पर ध्यान न देने का अनुरोध किया.

Also Read: Delhi Violence: शोभायात्रा पर गोली चलाने वाला असलम गिरफ्तार, हिंसा का मुख्य आरोपी सट्टेबाज अंसार को भी पुलिस ने पकड़ा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )