दिल्ली में ISJK के 3 आतंकी गिरफ्तार, हथियार और ग्रेनेड भी बरामद

रविवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने 3 आतंकियो को गिरफ्तार किया है. आतंकियों के पास से हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ है. तीनों आतंकियों के नाम ताहिर अली खान उर्फ अली मोहम्मद, हरीश मुस्ताक खान उर्फ मुस्ताक अहमद और आशिफ सुहैल नदाफ उर्फ लतीफ है. बताया जा रहा है कि ये तीनों आतंकी बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे. फिलहाल मिली जानकारी के आनुसार ये तीनों आतंकी जम्मू-कश्मीर इस्लामिक स्टेट के बताये जा रहे हैं.

 

Also Read: राम मंदिर निर्माण के लिए आगे आईं मुस्लिम महिलाएं, बोलीं- ‘कसम खुदा की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे’

 

इससे पहले मंगलवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक खूंखार आतंकी अंसार-उल-हक को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट से मंगलवार को गिरफ्तार किया था. अंसार-उल-हक पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की सीआईडी यूनिट एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की हत्या का आरोप था. इसके बाद अंसार-उल-हक के पांच करीबी दोस्तों की तलाश में दिल्ली-एनसीआर में पुलिस छापेमारी की थी. दरअसल, खुफिया अलर्ट में कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर में 28 अक्तूबर को सीआईडी अफसर मीर की हत्या के बाद से ही फरार पांचों दहशतगर्द दिल्ली-एनसीआर में पनाह ले सकते हैं.

 

Also Read: लखनऊ: मुस्लिम अफसर के स्वागत में लगे ‘पाक जिंदाबाद’ के नारे, जमकर हुआ बवाल

 

वहीं बीते 8 सितंबर को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने इस्लामिक स्टेट इन जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था.

 

Also Read: भाजपा ने नहीं बल्कि ‘शिवसेना’ ने गिराया था बाबरी मस्जिद का ढांचा: आजम खान

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )